Uttar Pradesh Apda Rahat Sahayata Yojana

Uttar Pradesh Apda Rahat Sahayata Yojana : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाया गया है योजना , मिलेंगे हर महीने 1000 रुपये

Uttar Pradesh Apda Rahat Sahayata Yojana | Up Apda Rahat Sahayata Yojana 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजना जिसका लाभ गरीब और असंगठित परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए लाई है। जैसे Covid के समय काम ना मिल पाने के कारण बहुत से मजदूरों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। जिससे अपना घर चलाना भी मुश्किल लगने लगा था, ऐसे श्रमिक और असंगठित परिवारों के लिए Uttar Pradesh सरकार apda Rahat Sahayata Yojana योजना लाई है, आपदा राहत सहायता योजना से जुड़ी सभी जानकारी हम आपको देंगे उसके लिए जुड़े रहे हमारे साथ।

Apda Rahat Sahayata Yojana Highlights

योजना आपदा राहत सहायता योजना
राज्य उत्तर प्रदेश
साल 2022
राशि 1000
Official Website www.upbocw.in

Apda Rahat Sahayata Yojana क्या है?

आपदा राहत सहयता योजना भवन निर्माण कार्य मे लगे श्रमिकों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चलाई गई योजना है। इसके तहत 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। जिसकी राशि सीधे उनके खाते में डाली जायेगी। इसका लाभ उन लोगो को मिलेगा जो उत्तर प्रदेश भवन या अन्य निर्माण कार्य बोर्ड मे पंजीकृत होंगे। ये राशि एक साल, 4  महीने, 3 महीने या 1 महीने में श्रमिकों प्रदान की जाएगी। ये राशि सरकार द्वारा सीधे लाभयर्थि नागरिको के Bank Account मे Transfer की जायेगी। इसे नागरिको को किसी भी आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े।

Apda Rahat Sahayata Yojana का उदेश्य

Uttar Pradesh सरकार द्वारा चलाई गई योजना जो गरीब श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करे। निर्माण कार्य मे लगे श्रमिकों को आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े, कोरोना काल मे सबसे ज्यादा किसी को अगर परेशानी का सामना करना पड़ा, तो वो थे मजदूर जो रोज की कमाई पे निर्भर थे जिनकी घर उनकी आय से चलता है, उनको सबसे ज्यादा इस स्तिथि का सामना करना पड़ा। उन लोगों के लिए सरकार लेकर आई आपदा राहत सहायता योजना जो उन्हे आर्थिक स्थिति प्रदान करे।

Apda Rahat Sahayata Yojana के लिए पात्रता

  • श्रमिकों का निर्माण Board मे Registered हो।
  • आपदा राहत सहायता योजना कोरोना को देखते हुए लाई गई थी।
  • योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी ले सकते है।

Apda Rahat Sahayata Yojana Documents 

  • आपदा राहत सहायता योजना कम से कम Paper के इस्तेमाल हो ऐसी योजना है।
  • Bank Details
  • Adhar Card No
Yojana Name  Uttar Pradesh Apda Rahat Sahayata Yojana
State  Uttar Pradesh 
Apply Online  Click Here 
Official Website  www.upbocw.in
Join Our  Whatsapp Click Here

आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले Official Website www.upbocw.in पे जाए।
  • अब होम पेज पे Labour Registration का Option होगा उसमे Apply now पे Click करे।
  • अब अगला Page खुलेगा सारी जानकारी भरे उसमे आवेदन करे पे Click करके जमा करे।
  • आपका आवेदन हो गया है।

आज हमने अपने Article मे Apda Rahat Sahayata Yojana से जुड़ी जानकारी दी, हमने आपको सब बताया की कैसे आपदा राहत सहायता योजना में आवेदन कर सके और इसका लाभ ले सके हमने इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी आपको दी और बची हुई जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे।

1 thought on “Uttar Pradesh Apda Rahat Sahayata Yojana : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाया गया है योजना , मिलेंगे हर महीने 1000 रुपये”

  1. Pingback: AIIMS Gorakhpur Recruitment 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!