RRB 6th phase Exam Date , Shift details 2021
आज रेलवे भर्ती बोर्ड (rrb) के द्वारा 6th phase का परीक्षा तिथि जारी कर दिया गया है। rrb 6th phase का परीक्षा कई चरणों मे लिया जाएगा। हालाँकि अगर बात करे तो अभी सभी साइट पर 6th phase के बारे में जानकारी नही दिया गया है।कुछ ही साइट पर इसका जानकारी उपलब्ध है।
rrb 6th phase exam date
Railway भर्ती बोर्ड ने 6th phase का परीक्षा कई चरणों मे सम्पन्न करेगा । rrb के द्वारा 6th phase का exam 1, 3 ,5 ,6 ,7 ,8 अप्रैल को लिया जाएगा। काफी छात्र इस अपडेट का वेशबरी से इंतेज़ार कर रहे थें। rrb 6th phase में Approx 6 लाख Candidates परीक्षा देंगे।
RRB NTPC admit card Download
rrb 6th phase में जिन – जिन लोगो का परीक्षा होगा , वो अपना एडमिट कार्ड rrb के Official website पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। या नीचे दिए गए लिंक से आप डाउनलोड कर सकते है। आप अपने परीक्षा से 4 दिन पहले अपना admitcard डाउनलोड कर सकते है। 6th phase exam वाले का intimation उनके E -Mail और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
6th phase admitcard download | click |
7th phase में होगा परीक्षा
जैसा कि आपलोगो को पता ही होगा कि असम में election के कारण 27 मार्च के date में exam cancel किया गया है ,उसका भी exam Reshedule कर दिया गया । अगर देखा जाए तो अभी भी लगभग 10 लाख Candidates का परीक्षा होना बाकी है। जिसमे से 6 लाख का परीक्षा 6th phase में लिया जाएगा । बाकी लगभग 4 लाख Candidates का परीक्षा 7th phase में होगा।इसलिए जिन लोगो का नाम 6th phase में नही आया है ,वो बिल्कुल भी न घबराए। उनका exam 7th phase में लिया जाएगा।
RRB help desk
जिन लोगो का 6th phase में एग्जाम है वो rrb zone के किसी भी वेबसाइट के help desk पर jakar किसी भी प्रकार का पूछताछ या help ले सकते है।या किसी भी प्रकार का Quiries है तो आप वहॉ पूछ सकते है।
Covid-19 नियम का करना होगा पालन
जैसा कि आपलोग जानते है अभी कोरोना का कहर काफी तेजी से बढ़ रहा है ।ऐसे में rrb के द्वारा एक बहुत बड़ी सावधानी बर्ता गया है। बता दे कि सभी लोगो को मास्क लगाकर परीक्षा में बैठना है ,और जब तक आप परीक्षा देते है ,उस समय तक आपको मास्क लगाना होगा।
5th phase exam date
आपको बता दे कि 5th phase का exam 04 मार्च से लेकर 27 मार्च तक रखा गया था। जिसमे लगभग 27 लाख Candidates परीक्षा में बैठे। 27 मार्च को 5th phase का परीक्षा khatm होगा।
Condition of Sarkari Vaccancy & job
आज के वर्तमान समय में रेलवे के वैकेंसी के लिए करोड़ों करोड़ फॉर्म भरे जाते हैं आज इतना ज्यादा बेरोजगारी बढ़ गया है कि रेलवे को छोड़कर भी अगर कोई दूसरा वैकेंसी निकलता है तो उसमें अगर हजार सीट भी होते हैं तो लाखों फॉर्म उसके लिए भरे जाते हैं अगर बात करें परीक्षा की तो परीक्षा जो है उसका कुछ सीमित समय नहीं होता कब लिया जाएगा कब नहीं लिया जाएगा लेकिन उसका फॉर्म सभी लोग भर देते हैं । अगर प्रत्येक फॉर्म के लिए 500 रुपये भी लिए जाते है , तो आप एक आकड़ा का अनुमान लगा सकते है कि govt के पास कितना पैसा एकत्रित हो जाता है , लेकिन फिर भी छात्रों का परीक्षा नहीं लिया जाता है | भारत इतना ज्यादा बेरोजगारी बढ़ा हुआ है , इसका अंदाज आप खुद vaccancy निकलने के बाद लगा सकते है | अगर कोई छोटा – मोटा चपरासी के पद पर भी फॉर्म निकलता है , तो उसमे भी लाखो लाख में फॉर्म भरा जाता है और छात्रों से पैसा वशुला जाता है |