Reliance Foundation Scholarship 2023

Reliance Foundation Scholarship 2023 : अब पाए 6 लाख तक की स्कॉलरशिप , जाने पूरी प्रक्रिया

Reliance Foundation Scholarship 2023 : आपको पढाई के लिए Scholarship की जरूरत है, तो Reliance Foundation आपके लिए लाई एक Scholarship , जिसमे आपको आपकी शिक्षा पूरी करने मे मदद मिलेगी।  Reliance Foundation UG और PG Scholarship 2023 के जरिये आपको 6 लाख तक की Scholarship मिलेगी।  तो आज हम आपको Reliance Foundation Scholarship के बारे में बताएंगे ताकि आप भी जल्द से जल्द Registration कर सके।  हम आपको Reliance Foundation Scholarship की सारी जानकारी देंगे जिसे आपको सारी जानकारी मिल सके और आप आसानी से Registration कर सके , इसके लिए अंत तक बने रहे हमारे साथ।

Reliance Foundation Scholarship 2023 Highlights

PARIKSHANEWS.COM
Reliance Foundation Scholarship 2023

Name of Scholarship Reliance Foundation
Amount 6 लाख
Application Mode Online
Who can Apply UG/PG Student Can Apply
Last Date Apply 14/2/20223
Name of  Foundation Reliance Foundation Foundation
Official website Click Here

Reliance Foundation Scholarship 2023 क्या है? 

Reliance Foundation ने Graduate और Postgraduate कर रहे Student के लिए Scholarship लाई है।  Reliance Foundation 6 लाख  तक की Scholarship देगी। इस Scholarship के माध्यम से सरकार के हर बच्चे को शिक्षा दिलवाना के सपने में सहायता मिलेगी।  इसका लाभ लेने के लिए  Candidates पोर्टल पर जाकर  सीधा  Registration कर सकते है। ये Scholarship बच्चों को  उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने मे प्रेरित करेगी ।  इस Scholarship का लाभ सभी बच्चे ले सकते है।  Graduation और Post Graduation कर रहे Student इस Scholarship का हिस्सा हो सकते है, इस scholarship को लोगो तक पहुँचाने के लिए Reliance Foundation हर साल इसका Registration कराती है।

Reliance Foundation Scholarship 2023 Qualification 

Scholarship के लाभ लेने के लिए Candidates के लिए कुछ योग्यता भी रखी गयी है, जिसको पुरा करने के बाद ही वो Reliance Foundation Scholarship का लाभ ले पाएंगे-

Eligibility for Graduate Student

  • Candidates का 12वी मे कम से कम 60% होना चाहिए। 
  • Regular Course वाले ही इसका लाभ ले पाएंगे। 
  • Family Income 15 लाख से कम होनी चाहिये लेकिन जिसकी सालाना Income 2.5 लाख से कम होगा उसे पहले मिलेगा। 
  • इसका लाभ सिर्फ भारतीय ही ले पाएंगे। 
  • Graduation के लिए 2 लाख तक Scholarship मिलेगी। 

Reliance Foundation Scholarship 2023

Eligibility for Post Graduate Student

  • Post Graduate करने वाले Student को 6 लाख तक की Scholarship मिलेगी । 
  • Post Graduation मे उम्मीदवार Engineering Background से ही होना चाहिए। 
  • Gate exam मे 500 से 1000 तक होना चाहिए। 
  • या अगर Gate ना दिया हो तो 5 CGPA होना चाहिए । 
  • सिर्फ भारतीय छात्रों के लिए है। 

 

Reliance Foundation Scholarship 2023 Important Documents 

Scholarship के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिये जिसे आप इस Scholarship का लाभ ले सके-

Graduate Student

  • Passport Size Photo
  • Address Proof
  • Mark sheet of 10/12 Class Board Exam
  • Student Id of Current College Or Bonafide Student Certificate of Current College
  • Family Income Proof
  • Official disability Certificate if Any

Post Graduate Student

  • Passport Size Photo
  • Address Proof
  • Current Resume
  • Marksheet of 10/12 Class Board Exam
  • Mark sheet of Gate Entrance Exam(If Applicable)
  • Official Transcript/Mark Sheet of Undergraduate Degree
  • Student Id of Current College Or Bonafide Student Certificate of Current College
  • Two Essay : Personal Statement and Statement of Purpose
  • 2 Reference Letter:

Character and Academic

  • Experience Letter job or Internship (if Applicable)
  • Official disability Certificate if Any

PNB E Mudra Loan Apply 2023 : Punjab National Bank के साथ लोन पाने का सुनहरा मौका , जाने आवेदन प्रक्रिया

Reliance Foundation Scholarship 2023 Benifit 

  • Scholarship के माध्यम से UG/ PG में पढ़ने वाले बच्चों को Scholarship मिलेगी। 
  • Scholarship मे Reliance Foundation 6 लाख तक की धनराशि देगी सालाना ये राशि से बच्चे अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने में मदद मिलेगी। 
  • इस Scholarship के माध्यम से Reliance Foundation के हर बच्चो को उच्च शिक्षा दिलाना चाहती है। 
  • इस Scholarship का लाभ लेने के लिए आवेदक को पोर्टल पे जाके Registration करना होगा तभी इसका लाभ मिलेगा उनको। 
  • ये Scholarship गरीब परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करेगी। 

Reliance Foundation Scholarship 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले नीचे Apply Form के सामने क्लिक करे । 
  • अब होम पेज पे Apply Scholarship पे Click करे। 
  • अब Scholarship के नाम होंगे आप जिस Scholarship के लिए Apply कर रहे है उसपे Click करे। 
  • अब Next Page पे दिये हुए Instruction अच्छे से पढ़े और Apply पे Click करे। 
  • अब Registration Form खुलेगा उसे अच्छे से पढ़ के भर ले। 
  • अब Submit कर दे जिसके बाद आपको Login I’d और Password मिल जायेगा। 
  • दुबारा से Id password डालके login करे। 
  • अब Scholarship Form खुलेगा जिसे पढ़ के भर दे। 
  • मांगे हुए Documents Scan करके Upload कर दे। 
  • अब Submit कर दे और Application रसीद सुरक्षित रख ले। 
PARIKSHANEWS.COM
Reliance Foundation Scholarship 2023
Name  Reliance Foundation Scholarship 2023
Post Type  Schalorship 
Apply Form  Click Here 
Join Our  Whatsapp Click Here
official webiste  Click Here 
Join Our Telegram Click Here
Join With Youtube Join Now

Government Free Cycle Yojana 2023 : अब सरकार सभी लोगों को देगी फ्री साइकिल , जाने आवेदन प्रक्रिया

आज हमने अपने Article मे Reliance Foundation Scholarship 2023 से जुड़ी जानकारी दी ताकि आप भी जल्द से जल्द आवेदन कर सके और लाभ ले सके।  हमने आपको Scholarship से जुड़ी सारी जानकारी दी , जो आपको आवेदन के समय काम आयेगा ।  हमने आवेदन से जुड़ी सारी प्रक्रिया बताई ताकि आप जल्द से जल्द आवेदन कर सके, आपको आवेदन करने मे आसानी हो और समय रहते आवेदन कर पाए और भी ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!