Pm Kisan Samman Nidhi Aadhar Seeding

Pm Kisan Samman Nidhi Aadhar Seeding : पीएम किसान निधि मे नहीं करवाए है आधार सीडिंग , तो नहीं आएगा 2000 रुपए

Pm Kisan Samman Nidhi Aadhar Seeding | Pm Kisan Nidhi Yojana pyment Update 

Pm Kisan Samman Nidhi Aadhar Seeding : PM सम्मान निधि योजना की 13वी किस्त जल्द ही किसानों के बैंक खातो मे भेज दी जायेगी ।  जिन किसानों ने आधार सीडिंग नही कराई है , वो आधार  सीडिंग  जल्द से जल्द करवा ले , नहीं तो उनका किस्त रोक दिया जायेगा।  PM किसान सम्मान निधि के जरिये सरकार किसानों को 6000 रुपये हर साल उनके बैंक खातो मे भेजती है , ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक हो। आधार सीडिंग कराने से आपका पैसा कोई और नही ले पायेगा।  इसके बारे में विस्तार से जानने के नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े।  जिससे आपको आसानी से बिना किसी समस्या के आपका पैसा मिल जाए।

Join Our Telegram Click Here
Join Our  Whatsapp Click Here
PARIKSHANEWS.COM
Pm Kisan Samman Nidhi Aadhar Seeding
योजना Pm किसान सम्मान निधि योजना
Amount 6000
लाभयर्थि देश के आर्थिक रूप से कमजोर किसान
शुरू किसने किया केंद्र सरकार
उदेश्य देश के किसानों की आर्थिक सहायता देना

आधार सीडिंग क्या है? ( Pm Kisan Samman Nidhi Aadhar Seeding )

आधार सीडिंग मतलब बैंक खातों को आधार कार्ड से Link कराना ताकि आपका पैसे का फायदा कोई और ना ले पाए ।  इसके लिए सरकार ने कहा था कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उन किसानों को ही मिलेगा , जिनका आधार कार्ड बैंक से Link होगा और मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होगा। आधार सीडिंग कराने से योजना का फायदा कोई और नही उठा सकता है। कई बार किसी और के नाम से लोग योजना का फायदा लेते है। और असल व्यक्ति के पास कोई फायदा नही पहुँचता।  ऐसी ही फरेब से बचने के लिए आधार सीडिंग अनिवार्य है।

34521 किसानों को नही मिलेगी किस्त

34521 किसानों को उनके खाते मे किस्त नही आयेगी , क्योंकि इन किसानों ने अभी तक आधार सीडिंग नही कराई है।  जिस वजह से उनकी पीएम किसान सम्मान निधि मे मिलने वाली किस्त उनके खाते मे नही डाली जायेगी।  हालाँकि ये आकड़ा उत्तर प्रदेश के सिर्फ एक जिले का है।  पूरे देश मे ये आकड़ा और बढ़ गया है।  सरकार किसानों को जागरूक करने मे लगी है, ताकि जल्द से जल्द हर किसान आधार सीडिंग करा ले।

Ration Card Update 2023 : अब बिना राशन कार्ड के भी मिलेगा चावल , गेहूँ व चीनी , जाने पूरी प्रक्रिया

PM Kisan Yojana 2023 क्या है? (PM Kisan Yojana 13th Installment Status)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की पहल पे किसानो के लिए शुरू की गयी योजना , जिसके जरिये किसानो को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।  ये धनराशि किसानो को किस्तो मे दी जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को KYC अनिवार्य है।  सरकार के द्वारा 13वी किस्त भी फरवरी की आखिरी मे किसानों के खाते में Direct Transfer कर दी जायेगी।  पैसे Account मे डालते ही आपको अपने Registered मोबाइल नंबर पे SMS आ जायेगा।  अगर Sms नही भी आया तो आप Status Check करते रहिये। इसका लाभ सिर्फ उन किसानो को मिलेगा जिनका प्रधानमंत्री किसान समान निधि मे Registration हुआ है।

E-Shram Card Payment Update 2023 : सभी ई – श्रम कार्ड धारकों के लिए बड़ा खुशखबरी , देखे सम्पूर्ण जानकारी

आज हमने अपने Article मे आधार सीडिंग से जुड़ी जानकारी दी। हमने आपको सब बताया की कैसे आधार सीडिंग ना होने से आप अपने पैसे पाने से वंचित रह जायेंगे।  आप भी जल्द से जल्द अपना बैंक एकाउंट लिंक कर सके और इसका लाभ समय रहते ले सके। और भी ऐसी जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।

1 thought on “Pm Kisan Samman Nidhi Aadhar Seeding : पीएम किसान निधि मे नहीं करवाए है आधार सीडिंग , तो नहीं आएगा 2000 रुपए”

  1. Pingback: Sauchalay Yojana 2023 Online Apply : फ्री शौचायल योजना का लाभ पाने के लिए ऐसे करे रजिस्ट्रेशन , 7 दिन के अंदर 12,000 रुपए खाते

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!