Patna University 2nd Merit List 2021 Download

Download Patna University 2nd Merit List 2021 || Patna University 2021 2nd Merit list Download

Patna University 2nd Merit list Download : पटना विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-1 (Ba,Bsc,Bcom) में दाखिला लेने के लिए Students को Online आवेदन करना होता है। Online आवेदन करने के बाद विभिन्न प्रकार की मेघा सूची (Merit List) जारी किया जाता है। Merit list जारी होने के बाद छात्रों को आवंटित कॉलेजों में दाखिला लेना होता है। जिसके लिए तिथि निर्धारित कि जाती है। Patna University Part-1 Admission सत्र 2021-24 के लिए पहली मेघा सूची (First Merit List) कुछ दिन पहले ही जारी कर दी गयी थी । 1st Merit List जारी होने के बाद 2nd Merit list भी आज 21 सितम्बर 2021 को जारी कर दी गई है। जिसके आधार पर अब छात्रों का दाखिला लिया जाएगा। 2nd Merit list Download करने का लिंक निचे दिया गया है जिसके माध्यम से आप बिना किसी परेशानी के patna university 2nd Merit list Download कर सकते है ।

Patna University 2nd Merit list Download 2021

पटना विश्वविद्यालय में स्नातक Ba,Bsc,Bcom सहित वोकेशनल कोर्सो में नामांकन के लिए द्वितीय मेघा सूची 21 सितम्बर 2021 को जारी कर दी गई है। छात्र मंगलवार से एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। दूसरी मेघा सूची के आधार पर चयनित अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड की मदद से अलॉटमेंट लेटर निकाल पाएंगे। दूसरी काउंसलिंग 22 से 24 सितंबर तक होगी। जिन अभ्यर्थियों का द्वितीय काउंसलिंग के लिए चयन होगा, वे अपने सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति और फोटो कॉपी के साथ काउंसलिंग में भाग लेंगे। डीन प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार से छात्र एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

patna university 2nd merit list 2021
About Patna University UG Merit List 2021
Category Merit List
University Patna University
Course Name  (B.A/ B.com/ B.Sc)
2nd Merit List 21.09.2021
Session 2021-24
Official Website patnauniversity.ac.in

Patna University UG Cutoff List 2021

इस बार कोई एंट्रेंस टेस्ट नहीं देना होगा इस बार नामांकन के लिए कोरोना काल के कारण विशेष प्रक्रिया हो रही है | जिसमें छात्र-छात्राओं को कोई भी नामांकन के लिए टेस्ट नहीं देना होगा | इंटर में आए अंकों के आधार पर ही छात्रों का चयन सूची जारी किया जाएगा | इस मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्र का चयन होने के बाद सारी नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही किया जाएगा और छात्र को ऑनलाइन के माध्यम से पेमेंट करने का ऑप्शन दिया जाएगा | इस बार से पूरा प्रक्रिया ऐसा कर दिया गया कि छात्र को कम से कम कॉलेज और विश्वविद्यालय जाना पड़े

Download 2nd Merit List Link Active
Download 1st Merit List Click Here
Download Notification Coming Soon
Official Website Click Here
Join Telegram Group Click Here

 

2 thoughts on “Patna University 2nd Merit List 2021 Download”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!