Patna AIIMS Bharti For 280 Sheets : Apply Online

Patna AIIMS Bharti 2021 || Patna AIIMS Bharti On 280 Sheets 2021 || Patna AIIMS Bharti

 

पटना AIIMS ने निकाली 280 पदों पर वैकेंसी: स्टोर कीपर से लेकर जूनियर वार्डेन पदों के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन

पटना AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ने स्टोर कीपर से लेकर जूनियर वार्डेन तक के 280 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसमें सबसे अधिक 200 नर्सिंग ऑफिसर के पद भी शामिल हैं। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पटना AIIMS में आवेदन की प्रक्रिया एक नवंबर से  शुरू की जाएगी। अभ्यर्थी 30 तक दिनों आवेदन कर सकते हैं।

पटना AIIMS में निकाली गई भर्ती में सबसे अधिक 200 पद नर्सिंग ऑफिसर के हैं। इसके अलावा 10 पद स्टोर कीपर, 1 पद असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, 4 पद जूनियर इंजीनियर, 1 पद लीगल असिस्टेंट, 3 पद मेडिको सोशल वर्कर, 8 पद सैनिटरी इंस्पेक्टर ग्रेड-2, 16 पद स्टेनोग्राफर, 16 पद जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, 25 पद स्टोर कीपर कम क्लर्क और 6 पद जूनियर वार्डेन के शामिल हैं।

पद का नाम  संख्या 
नर्सिंग ऑफिसर 200
स्टोर कीपर 10
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर 01
जूनियर इंजीनियर 04
लीगल असिस्टेंट 01
मेडिको सोशल वर्कर 03
सैनिटरी इंस्पेक्टर ग्रेड-2 08
स्टेनोग्राफर 16
जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट 16
स्टोर कीपर कम क्लर्क 25
जूनियर वार्डेन 06

Application Fee :-

जाति का नाम  आवेदन शुल्क 
General & OBC 1500
SC – ST , Female , EWS 1200
दिव्यांग Candidate Free

शैक्षणिक योग्यता :- 

  • स्टोर कीपर पद के लिए आवेदक के पास इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, स्टैटिक्स में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।
  • जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवेदक के पास सिविल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स कम से कम होना चाहिए।
  • लीगल असिस्टेंट पद के लिए ग्रेजुएट होने के साथ लीगल प्रैक्टिशनर के असिस्टेंट के रूप में तीन साल तक काम करने का अनुभव होना चाहिए।
  • नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए B.Sc. नर्सिंग होना आवश्यक है।
  • मेडिको सोशल वर्कर के पद पर आवेदन के लिए मेडिकल सोशल वर्क में स्पेशलाइजेशन के साथ MA, MSW कोर्स करना आवश्यक है।
  • सैनिटरी इंस्पेक्टर ग्रेड-2 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ सैनिटरी इंस्पेक्टर के कोर्स का प्रमाण होना चाहिए।
  • स्टेनोग्राफर, जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने वालों के पास 12वीं पास होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • स्टोर कीपर कम क्लर्क पद के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
  • जूनियर वार्डन के लिए आवेदन करने वालों के पास 10वीं पास होने का प्रमाण होना चाहिए।
Apply Online  Click Here
Official Website  Click Here
Join Our Telegram Join Now 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!