New Bank Scheme 2023

New Bank Scheme 2023 : बैंक की ओर से महिलाओ के हित मे नई स्कीम शुरू , सेविंग अकाउंट पर मिलेगा 7% के ब्याज दर

New Bank Scheme 2023 | Bank Scheme 2023 

New Bank Scheme 2023 : महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूती देने के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं आती रहती है , वही बैंक भी उनको कई तरह की रिहायते देता रहता है। तो चलिए जानते है, ऐसी ही कुछ खास योजनाओं के बारे में। 

Join Our Telegram Click Here
Join Our  Whatsapp Click Here

हाल में आरबीआई के जरिए रेपो रेट में वृद्धि के बाद बैंको ने भी ब्याज दर बढ़ाने के लिए मुनासिब रूप से ब्याज दरों में इजाफा किया है फिर वो चाहे सेविंग अकाउंट हो या फिक्स डिपॉजिट या फिर RD ही की ब्याज दर क्यों ना हो। वही महिलाओ के हित में बीते सोमवार को Suryoday Small Finance का खास सेविंग अकाउंट लॉन्च किया है। वही बैंक की ओर से महिलाओ के Blossom Women’s Savings Account की घोषणा भी सुनने में आ रही।आपको बता दे कि इस अकाउंट के अंतर्गत महिलाए 7%  इंटरेस्ट रेट पर सालाना लाभ उठा सकती है।

एमडी की घोषणा के मुताबिक

इसके साथ ही आपको बताते चले कि Suryoday Small Finance Bank के मौजूदा MD , और CEO, R Baskar Babu का कहना है कि उनकी तरफ से ग्राहकों को तमाम बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश जारी है। Blossom Women’s Savings Account की सहायता से महिलाएं बेहद आसानी से बचत और निवेश के जैसे बेहद सुरक्षित कदम बढ़ा सकेगी। वे बेहद आसान तर्क से बैंक की शाखा और डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म की सहायता सहायता ले सकेगी।

New Bank Scheme 2023

 

New Bank Scheme 2023 : इस बारे में बैंक का कहना है कि मौजूदा समय में महिलाए पहले की अपेक्षा कहीं अधिक आर्थिक लिहाज से मजूबूत है। आज के कुछ साल पहले के आंकड़े का जिक्र करे तो 2016 में जहां 15 से 49 साल की तकरीबन 53 पर्सेंट महिलाओ ने सेविंग अकाउंट खुलवा रखे थे । वही ये आकड़ा साल 2021 में 79% फीसदी तक पहुंच गया है। इसके साथ ही Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana से लोगो में जबरदस्त रूप से जागरूकता भी फैली है। इसके अलावा में सरकार की तरफ से एक से बढ़कर एक योजना संचारित होती रहती है। जागरूक महिलाए योजना से जल्द लाभ उठा लेती है वही जानकारी के अभाव में कुछ महिलाएं सरकार के जरिए चलाई गई योजना का लाभ उठाने से रह जाती है।

1 thought on “New Bank Scheme 2023 : बैंक की ओर से महिलाओ के हित मे नई स्कीम शुरू , सेविंग अकाउंट पर मिलेगा 7% के ब्याज दर”

  1. Pingback: LPG Gas Cylinder Price Update 2023 : एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में आई भारी गिरावट , जाने कितना है नई कीमत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!