Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana 2023 | Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana
बिहार सरकार लाई एक ऐसी योजना जो विधवा हो चुकी महिलाओ को आर्थिक सहायता देगी। विधवा महिला पेंशन योजना जिसमे हर माह महिलाओ को 300 पेंशन के रूप मे दिया जायेगा। योजना के माध्यम से सरकार आर्थिक रूप असमर्थ महिलाओं को जैविक आसरा देना चाहती हैं। ताकि वो भी अपनी जिंदगी बेहतर ढंग से जी सके। आज हम आपको ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे जो हरियाणा सरकार लाई है। हम आपको योजना से जुड़ी सारी जानकारी देंगे ताकि आप भी जल्द से जल्द आवेदन करके इसका लाभ ले सके। इस योजना से जुड़ी जानकारी के लिए पुरा Article पढ़े और अंत तक हमारे साथ बने रहे।
Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana Highlights
PARIKSHANEWS.COM Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana 2023 |
|
योजना का नाम | Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana 2023 |
प्रदेश | Bihar |
पेंशन राशि | 300 प्रतिमाह |
लाभ | महिला को आत्मनिर्भर बनाना |
उदेश्य | ताकि उनके साथ कोई जातीय भेदभाव ना हो बेसहारा होने की वजह से |
Official website | serviceonline.bihar.gov.in |
What Is Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana
इस योजना के जरिये बिहार सरकार विधवा महिलाओ को आर्थिक मदद देना चाहती हैं, ताकि वो भी अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके बिना किसी कष्ट के अक्सर जब महिलाओ के पति नही होते , तो उनका साथ कोई नही देता वो बेसहारा हो जाती है। ये योजना बिहार सरकार उनके लिए लाई है , इसका लाभ Bihar की हर विधवा महिला ले पायेगी जो इसके योग्य होगी। उसके लिए उन्हे आवेदन करना होगा उसके बाद वो इस योजना का लाभ लेती रहेंगी। हर दो महीने बाद उन्हे पास के केंद्र मे जाके फिर से चेक कराना होगा। अगर आप केंद्र से आवेदन करते है, तो आपको शुल्क देना पड़ेगा और खुद से करेंगे तो मुफ्त होगा।
Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana के उदेश्य
इस योजना का उदेश्य जिन महिलाओ का कोई सहारा ना हो जिनके पति साथ ना हो उनको आर्थिक सहायता देना। ताकि वो भी अपना जीवनजीवन जी सके। बिना किसी पे बोझ बने, इस योजना का उदेश्य महिलाओ को सुरक्षा देना। ताकि उन्हे कभी बेसहारा होने की कमी महसूस ना हो उनके जीवन मे भी थोड़ी खुशियाँ आए । इसे ना सिर्फ प्रदेश की महिलाएं को आत्मानिर्भर बनने का मौका मिलेगा उन्हे भी खुद के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा।
Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana Benifits
- प्रदेश की महिलाओ को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी जिनका कोई सहारा नही होगा।
- विधवा महिला पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओ की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
- हर माह उन्हे 300 पेंशन के रूप मे मिलेगा।
- महिला उम्मीदवार Bihar की निवासी होनी चाहिए , तभी वो योजना का लाभ ले पायेंगी।
- योजना का लाभ लेने के लिए उनके पास सभी दस्तावेज होने चाहिए ।
- सिर्फ विधवा महिलाएं ही इस योजना का लाभ ले पायेंगी।
Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana Qualification
जो भी महिलाएं योजना का लाभ लेना चाहती है वो पात्रता मानदंडों को पुरा करने पे ही इसका लाभ मिलेगा-
- महिला उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
- आवेदक Bihar की निवासी होनी चाहिए ।
- वार्षिक आय 60 हजार से कम होनी चाहिए ।
- महिला उम्मीदवार या तो महिला हो माता पिता के बिना निराश्रित हो।
Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana Important Documents
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मृत्य प्रमाण पत्र पति का
- निराश्रित प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की जानकारी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- बिजली का बिल
- घर और भूमि के दस्तावेज
- Mukhyamantri Schalorship 2023 : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलेंगे 500 रुपए प्रति महीने , जाने पूरी प्रक्रिया
- Pm Kisan Mandhan Yojana : मात्र 55 रुपए जमा करके पाए , प्रत्येक महीने का 3000 रुपए , जाने क्या है प्रक्रिया
- BSNL Recharge Plan Update 2023 : BSNL सिम यूजर्स के लिए खुश खबरी महज इतने रुपए में रिचार्ज करें,पाए एक साल की वैलिडिटी
आवेदन कैसे करे ?
आवेदन करने के लिए आपके पास तीन विकल्प मौज़ूद है , या तो आप ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है , नही तो केंद्र सेवा से जहाँ आपको 10 रुपये का भुगतान करना होगा , नही तो अटल सेवा केंद्र से जिसमे आपको 30 रुपये चार्ज के तौर पे भुगतान करना होगा Online आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट Official Website पे जाए।
- अब होम पेज पे General Information मे आपको Application Form का विकल्प मिलेगा।
- उसपे Click करे अब आपके सामने दूसरा पेज मिलेगा।
- अब आपके सामने नये पेज बहुत सी योजना का आवेदन मिलेगा।
- उसमे आपको Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana के लिए आवेदन फॉर्म मिलेगा।
- उसपे Click करके PDF Download करे।
- अब उसका Printout निकाल ले ।
- आवेदन Form अच्छे से भर दे सभी Documents उसके साथ Attach कर दे।
- अब पास के केंद्र मे जाके जमा कर दे।
Today we have given you information related to Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana in our article , what is the plan , what is its purpose, who will get its benefits, what will be the eligibility, what documents are needed for this , How to see the beneficiary list , etc. so that You can also take advantage of this and apply as soon as possible, stay connected with us for more such information and keep reading our article.