io Family Recharge Plan 2023

Jio Family Recharge Plan 2023 : जिओ के एक रिचार्ज से चला सकेंगे 4 सिम , कॉलिंग के साथ डाटा भी होगा फ्री , जाने कौन सा है प्लान

Jio Family Recharge Plan 2023 | Jio Recharge Plan 2023

जियो अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक किफायती प्लान पेश करता रहता है। वही फैमिली यूजर्स के लिए ये नया रिचार्ज काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।  बता दें कि ब्रांड ने जिओ प्लस पोस्टपेड प्लान हाल में रिलीज किए गए हैं। जो कि 399 रुपए की शुरुआती कीमत पर शुरू किए गए हैं। इस प्लान मे यूजर्स चाहे तीन अन्य यूजर्स को भी जोड़ सकते हैं।यानी कि महज एक ही रिचार्ज में आप चार लोगों का काम बकायदा चल सकेगा।

Join Our Telegram Click Here
Join Our  Whatsapp Click Here

ये चीजे जिओ सिम में होगी फ्री

वैसे तो 4 लोगों वाला जिओ का पोस्टपेड प्लान पहले से ही उपलब्ध है , लेकिन इसकी कीमत काफी अधिक है इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अपने मुताबिक कनेक्शन चुनने की भी पूरी आजादी प्रदान की जाती है । यानी यूजर्स चाहे तो दो तीन या चार कनेक्शन को ऐडऑन अपनी इच्छा मुताबिक कर सकता है। इसी के मुताबिक उन्हें बकायदा कीमत भी अदा करनी होगी जिओ ने हाल में 4 नए प्लान लॉन्च किए हैं। जिनकी महज कीमत 299 रुपए 399 रुपए और 599 रुपए के अलावा 699 है। ये तमाम प्लान 22 मार्च से कंज्यूमर्स के लिए अवेलेबल रहेंगे।चलिए प्लान की और डिटेल जान लेते हैं।

Prepaid और Postpaid में कितना फासला है

सबसे पहले आपको बता दे कि इंडीविजुअल रिचार्ज प्लांस के बारे में तो इसकी शुरुआत 300 से भी कम रुपए में है ये आपको महज 299 में मिल जायेगा। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ करीब 3 जीबी का डाटा के अलावा अनलिमिटेड एसएमएस जैसी तमाम सुविधाएं प्रदान की जाती है।

इसके अलावा दूसरा प्लान जो कि 599 का है। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग डाटा के अलावा  SMS की सुविधा मुहैया होती है। आप चाहे तो इस प्लान का फ्री ट्रायल भी बकायदा ले सकते हैं। इस खास प्लान में यूजर्स को 1 महीने का फ्री ट्रायल मिलेगा।

Jio Family Recharge Plan 2023

फैमिली प्लांस के यूजर्स को क्या बेनिफिट्स मिलेंगे

वही यूजर्स की सुविधा के लिए बता दें कि जिओ के फैमिली प्लान में 399 रुपए नए प्लान में उन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 75 जीबी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस के अलावा तीन कनेक्शन ऐड ऑन करने की फैसिलिटी मुहैया कराई जाती है। वही याद रखें कि हर कनेक्शन ऐड ऑन के लिए आपको 99 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे।

आप इसका फ्री ट्रायल भी चाहे तो इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही 699 रुपए के पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 100 जीबी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस की जैसी तमाम सुविधाएं मिलती है। वही यूजर्स को नेटफ्लिक्स ,अमेजॉन और प्राइम जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही बता दे कि जिओ के इस खास प्लान में आप तीन एक्स्ट्रा कनेक्शन को जोड़ सकते हैं।

वहीं अगर आप जियो के नए कस्टमर है , तो ऐसे में आपको 99 का 4G सिम एक्टिवेशन के लिए देना होगा। इसके साथ ही आपको 500 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर अदा करने होंगे। जबकि जिओ फाइबर यूजर्स,कॉर्पोरेट एम्पलॉइज, और वर्तमान समय में नॉन जिओ पोस्टपेड यूजर्स के अलावा कुछ अन्य को भी सिक्योरिटी डिपॉजिट में कुछ छूट दे रही है।

1 thought on “Jio Family Recharge Plan 2023 : जिओ के एक रिचार्ज से चला सकेंगे 4 सिम , कॉलिंग के साथ डाटा भी होगा फ्री , जाने कौन सा है प्लान”

  1. Pingback: Petrol - Diesel Price Update : पेट्रोल की कीमत में आई भारी गिरावट , डीजल 17.51 रूपये सस्ती , जानिए क्या है अपडेट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!