Government Free Coaching Scheme 2023 | Free Coaching Scheme 2023
सरकार तो आये दिन नई Scheme लाती रहती ताकि गरीबो को लाभ मिले । पर कई बार ये Scheme उन तक पहुँचती ही नहीं। बिहार सरकार लाई एक ऐसी Scheme जिसे गरीबो की ज़िंदगी मे भी नया सवेरा हो जाये । Scheme का लाभ गरीबो के बच्चो को मिलेगा , Government Free Coaching Scheme 2023 के बारे मे अच्छे से जानने के लिए दी गई जानकारी को अंत तक पढे । आज हम अपने Article मे इस योजना से जुड़ी जानकारी दी हम आपको बतायेंगे की Scheme के लिए Registration कैसे करे , और इससे जुड़ी सभी जानकारी बताएंगे बतायेंगे ताकि आप भी जल्द से जल्द आवेदन कर सके और इसका लाभ ले सके।
Government Free Coaching Scheme 2023 Highlights
PARIKSHANEWS.COM |
|
योजना का नाम | Free Coaching Scheme |
शुरू किसने की | बिहार सरकार |
आवेदन प्रक्रिया | Offline |
आवेदन खत्म | 28/2/2023 |
Course | NET JRF, Gate, Ph. D and M.Phil |
Official website | state.bihar.gov.in |
What Is Free Coaching Scheme 2023
Government Free Coaching Scheme 2023 जिसका लाभ गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगो के बच्चो को मिलेगा । सरकार उन्हे मुफ्त में Coaching देगी , Competitive Exam के लिए। इसका लाभ सिर्फ पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के लोगो को ही मिलेगा। इसके लिए Offline आवेदन शुरू कर दिया और ये 28 February 2023 तक चलेगी। जो भी पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हो वो Offline आवेदन कर सकते है। इसके तहत ना सिर्फ सरकार उनको free Coaching देगी, उनको अपनी परीक्षा देने मे भी काफी मदद मिलेगी। इस Scheme के तहत 360 बच्चो का चयन होगा। Coaching के लिए इसमें सरकार हर तरह के Competitive Exam की तैयारी करायेगी चाहे NEET JRF, Gate, Ph. D and M.Phil सबकी तैयारी मुफ्त मे कराई जायेगी।
Free Coaching Scheme 2023 Qualification
- आवेदक पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग का होना चाहिए।
- आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए।
- परिवार की आय 3 लाख से कम होनी चाहिये।
- Candidates की आयु और Education Qualification Apply किए गए Course के अनुसार होनी चाहिए ।
Benifit Of Free Coaching Scheme 2023
- इसका लाभ बिहार के गरीब परिवारों के बच्चो को मिलेगा।
- इस Scheme के माध्यम से पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के छात्रों को मुफ्त कोचिंग मिलेगा।
- NET JRF, Gate, Ph. D and M.Phil के लिए युवाओ को तैयार किया जायेगा ।
- इसे देश की भी तरक्की होगी।
- आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट को परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी।
Free Coaching Scheme के तहत किन कॉलेज में Coaching दी जायेगी
- पटना विश्वविद्यालय, पटना
- पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना
- तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर
- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
- डॉ० बाबा साहेब अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर
- भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा
Free Coaching Scheme 2023 Important Documents
- Photo
- ID Proof
- Marksheet and Certificate of Education Qualification
- Caste Certificate
- Other Document required for Registration
How to Apply Free Coaching Scheme 2023
- सबसे पहले Official Linkstate.bihar.gov.inपे जाए।
- इस Advertisement के Page No 3 मे आपको Application Form होगा।
- Form को Download कर ले।
- Application Form का Printout निकाल ले।
- अच्छे से पढ़ के Application Form भर दे और मांगे हुए Documents Attach कर दे।
- फिर आवेदन पत्र को सील करके दिये हुए पते पे भेज दे।
- संबंधित निदेशक, व्यावसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एंव उत्प्रेरण केंद्र ( Career Guidance Center ) स्पीड पोस्ट या डाक सेवा से भेज दे।
- Application Form को 28/2/2023 से पहले भेज दे।
Important link
PARIKSHANEWS.COM |
|
Official website | Click Here |
Join Our ![]() |
Click Here |
Official Advertisement | Click Here |
Join Our Telegram | Click Here |
Join With Youtube | Join Now |
- Indian Coast Guard Navik Recruitment 2023 : Indian Coast Guard मे निकाली बम्पर भर्ती , जल्द करे आवेदन
- AOC Fireman & Trademan Recruitment 2023 : एयर ऑफिसर कमांडिंग के 1793 पदों पर निकली बम्पर भर्ती , जल्द करे आवेदन
- SSC MTS Recruitment 2023 : Staff Selection Commission ने 11,000 पदों के लिए निकाली बम्पर भर्ती , जल्द करे आवेदन
- Patna High Court Assistant Recruitment 2023 : पटना हाई कोर्ट मे निकली बम्पर भर्ती , जल्द करे आवेदन
Today we have given information related to Government Free Coaching Scheme 2023 in our article, what is the scheme, who will get the benefits, what will be the eligibility, how to apply, what are the documents required, what is the necessary link etc. so that we also told you that the beneficiary list How to see and stay connected with us for more such information and keep reading our article.