Gold Current Price In India | Gold Today Price | Gold Price News
Gold Current Price In India : सोने और चांदी की कीमत में अक्सर उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। वही पिछले दिनों दोनों के रिकॉर्ड की कीमत पहुंचने के बाद अब सोने चांदी की कीमत में कुछ गिरावट देखी जा रही है। दोनों के रेट अब गिरकर पुराने स्तर पर कायम हो चुके हैं । बता दें कि मौजूदा समय में इसका रेट गिर कर अगस्त 2020 में दर्ज हुए रिकॉर्ड लेबल के आसपास पहुंच गया है। शादियों के सीजन के समय ज्वेलरी खरीदने का लोगों में जबरदस्त रूप से उत्साह रहता है। उनके लिए ये खुशखबरी साबित हो सकती है लेकिन जानकारों का यह भी मानना है कि आगे आने वाले समय में सोने व चांदी दोनों के रेट में इजाफा हो सकता है।
Join Our Telegram | Click Here |
Join Our ![]() |
Click Here |
इतने रुपए चांदी टूटी
आपको बता दे कि अब से कुछ सप्ताह पहले ही गोल्ड के दाम 58000 रुपए के पार और सिल्वर 71000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से पहुंच गई थी। मौजूदा समय के रिकॉर्ड स्तर से गोल्ड अब तक लगभग 2500 रुपए और सिल्वर 5000 रुपए टूट गई है। वही अब सोने की कीमत को और नीचे आने के इंतजार कर रहे हैं। तो इसकी उम्मीद बेहद कम है। ये आने वाले समय में और भी महंगा साबित हो सकता है।
MCX पर सोने चांदी में आई गिरावट ( Gold Current Price In India )
बता दे कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बीते गुरुवार को सोने और चांदी के भाव में काफी गिरावट देखी गई। लगभग तीन हफ्ते पहले इसकी कीमत 58,000 के आसपास पहुंचने वाला गोल्ड अब 56000 से भी नीचे आ चुका है।बीते गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दोपहर के दौरान सोना 219 रुपए टूटकर 55864 पर पहुंच गया। ठीक ऐसे चांदी 352 रुपए टूटकर 55864 रुपए पर ट्रेंड करती नजर आई। वही बीते बुधवार को गोल्ड 56083 रुपए और सिल्वर 65438 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुए देखी गई।
सर्राफा बाजार में इस कदर गिरावट देखी गई
बता दे कि सर्राफा बाजार में बीते गुरुवार को गोल्ड और सिल्वर दोनों के रेट में गिरावट दर्ज की गई। इंडिया बुलियन एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को जारी की गई कीमत के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड गिरकर 56198 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा देखा गया। वहीं चांदी की रेट में भी भारी गिरावट आई यह गिरकर 65293 प्रति किलो पर पहुंच पर सिमट गई।
ज्यादातर लोगों को पता होगा कि मौजूदा समय में सोना अगस्त 2020 के स्तर छू गया है। वही ढाई साल पहले सोने की कीमत का जिक्र करे तो 56200 रुपए का रिकॉर्ड दर्ज था। कहने का मतलब है कि ये ढाई साल वाले पुराने रेट पर मौजूदा समय में मिल रहा है। इससे पहले बीते बुधवार को सोने की कीमत 56496 प्रति 10 ग्राम तो चांदी की कीमत 56986 प्रति किलो पर बंद देखी गई थी।वही बीते गुरुवार को 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 56972 10 ग्राम और 22 कैरेट 51477 प्रति 10 ग्राम इसके अतिरिक्त 18 का रेट 42148 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था।
ऐसे चेक करे सोने की प्योरिटी
Gold Current Price In India : सोना खरीदने की फिराक में अगर आप सोना खरीदने की फिराक में है तो ऐसे में आपको सोने की क्वालिटी भी चेक करना जरूरी है।
सोने की शुद्धता को परखने के लिए आप सरकारी ऐप का भी बकायदा इस्तेमाल कर सकते हैं। ‘ BIS Care app’ के माध्यम से आप सोने की प्योरिटी का पता लगा सकते हैं।इससे आपको पता चल जाएगा कि सोना असली है या नकली। वही आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।
ऐसे चेक करे सोने का भाव
आपको जानकर काफी दिलचस्प लगेगा कि सोने की कीमत के बारे में आप घर बैठे पता लगा सकते है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार आपको महज 8955664433 नंबर पर मिस कॉल काल देना है आपको इसकी मौजूदा कीमत के बारे में पता लग जायेगा।बता दे कि आपने जिस नंबर मैसेज किया होगा उसी नंबर पर आप मैसेज आएगा।