Deoghar Aiims Recruitment 2022 : देवघर AIIMS Vacancy 2022

Deoghar Aiims Recruitment 2022 | देवघर AIIMS Vacancy 2022 | Deoghar Aiims Vacancy 2022

 

Notification of Deoghar AIIMS:  अगर आप चिकित्सा (medical) में मास्टर की डिग्री रखते हैं और सरकारी सीनियर रेजिडेंट बनना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी सैलरी वाली वैकेंसी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) देवघर निकली है।

अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान (एम्स) में सीनियर रेजिडेंट की पोस्ट 2022 के लिए आपको हर महीने 67700 रुपए दिया जाएगा।  कुल 23 पदों के लिए योग्य व्यक्तियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र मांगे गए ऑफलाइन आवेदन पत्र कैसे भरे इसकी जानकारी पूरी यहां पर दी गई है। इसके अलावा पात्रता Selection Process , Age Limit , Qualification  जैसी सभी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। हम आपको सलाह देते हैं कि ऑफलाइन आवेदन करते समय नीचे दिए गए लिंक से सरकारी नोटिफिकेशन को Download करे एवं पूरा पढ़ें और तब आवेदन करें।

Department Name AIIMS अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान Deoghar , jharkhand
Post Name  senior resident
Number of seat  23
Exam Date  July 2022
Exam Pattern  online written test and interview
 Age limit  general candidate 45 Year (Age relaxation  for SC ST OBC reserve candidate)
 Educational Qualification Master degree
 Salary 67700 rupaye per month
Form apply fees 1000 Rs For General and obc
Join Our  Telegram  Click Here 
Application start Date 17 May 2022
Application last day 3 June , 2022
Official website www.aiimsdeoghar.edu.in
Download Official Notice  Download 
Form apply mode Offline

Deoghar Aiims Recruitment 2022 Post

ऑल इंडिया आयुर्विज्ञान संस्थान देवघर (ऐम्स देवघर) में  कुल 23 पद सीनियर रेजिडेंट के हैं। इन पदों का विवरण-

  • UR 7 पद
  • OBC 5 पद
  • EWS 3 पद
  • SC 5 पद
  • ST 3 पद

Deoghar Aiims Recruitment 2022 Age limit

सीनियर रेजिडेंट  (senior resident doctor non academic ) के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम 45 साल है। schedule caste, scheduled tribe candidate के लिए अधिकतम उम्र सीमा 50 साल और ओबीसी कैंडिडेट के लिए 48 साल है।

Deoghar Aiims Recruitment 2022 Form apply fees

 General और पिछड़े वर्ग (OBC) को फॉर्म भरने के लिए ₹1000 शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि SC , ST  फिजिकल Handicapped और महिला एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है।

Deoghar Aiims Recruitment 2022

 

Exam pattern

Senior Resident (Non-Academic) ad-hoc basis पदों के लिए एग्जाम पैटर्न निम्नलिखित है।

  • Aiims Deoghar से निकाली गई सीनियर रेजिडेंस की वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन में योग्य पाए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू और जरूरत पड़ने पर लिखित परीक्षा भी दिया जाएगा।

How to apply Deoghar Aiims Recruitment 2022 Application

 

  1. आवेदन करने की इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता की जांच कर ले। इसके बाद एम्स देवघर की Official Website पर जाकर नोटिस को अच्छी तरीके से पढ़ें।
  2.  इसके बाद आगे की आवेदन प्रक्रिया (application process) करने के लिए होम पेज पर  Senior Resident Recruitment 2022 पर क्लिक करें।
  3.  ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप यहां पर दिया है। इसे प्रिंट करा ले।
  4.  आवेदन पत्र फॉर्म भरने से पहले इस Application form को ध्यान पूर्वक सही-सही भरे। मांगी गई सभी योग्यता के डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें। निर्धारित प्रोफार्मा पर फोटो अपनी फोटो लगाएं और हस्ताक्षर करें।
  5. Genearlऔर OBC कैटेगरी वालों के लिए ₹1000 का बैंक ड्राफ्ट निम्नलिखित के नाम से बनेगा जिसे आप आवेदन पत्र के साथ संलग्न करेंगे।
डिमांड ड्राफ्ट नाम से बनेगा-

 “All India Institute of Medical Sciences DEO” payable at AIIMS Patna (Account No. 579310110009737 IFSC Code: BKID0005793)

Bihar Police Constable Recruitment 2022 : बिहार में 42000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती जल्द

 

Deoghar Aiims Recruitment 2022 Documents 

 

  • जन्म प्रमाण पत्र के लिए हाई स्कूल का सर्टिफिकेट
  • Class 12th की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • SC,ST , OBC  कैंडिडेट के लिए रिजर्वेशन प्रमाण पत्र।
  • MBBS मार्कशीट डिग्री सर्टिफिकेट
  • MBBS internship complication प्रमाण पत्र
  • MD/DNB मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  •  Medical Registration Certificate UG and PG from MCI/State Medical Council
  • अगर आप कहीं काम करते हैं तो वहां का NOC प्रमाण पत्र
  •  कोई अवार्ड या किसी से उसका प्रमाण पत्र

 

Notification of Deoghar AIIMS Recruitment 2022 FAQ

 

Q . All India Institute of Medical Science, Deoghar AIIMS मे कितने पोस्ट के लिए वैकेंसी  आई है?
Ans – सीनियर रेजिडेंट की कुल 23 पदों के लिए वैकेंसी एम्स देवघर से आई है।

Q. क्या AIIMS देवघर झारखंड संस्थान की सीनियर असिस्टेंट की भर्ती परमानेंट है?
Ans – नहीं , यह परमानेंट वैकेंसी नहीं है। AIIMS देवघर झारखंड संस्थान की            Senior Resident (Non- Academic) on ad-hoc basis वैकेंसी है।

Q. AIIMS देवघर recruitment  के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans – इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। AIIMS Deoghar recruitment official website से फार्म  प्रिंट आउट कराकर इसे भरकर और समस्त डॉक्यूमेंट और निर्धारित शुल्क  का बैंक ड्राफ्ट सेलेक्ट करके इसे  Indian Register post  द्वारा नोटिफिकेशन पर दिए गए पते पर भेजें।

Q. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान देवघर झारखंड से निकली वैकेंसी के लिए लिखित परीक्षा होगी?
Ans – AIIMS Deoghar 2022 senior residence की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन के अनुसार निश्चित या इंटरव्यू जा दोनों हो सकता है।

Q. AIIMS Deoghar  की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
Ans – AIIMS Deoghar की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.aiimsdeoghar.edu.in/

Q. AIIMS Deoghar सीनियर रेसिडेंसी 2022  पदों के लिए क्वालिफिकेशन क्या है?
Ans – अखिल भारतीय योग संस्थान द्वारा निकली रेजिडेंसी वैकेंसी के लिए क्वालिफिकेशन पीजी डिग्री एमडी या एमएस में होना चाहि। मेडिकल के क्षेत्र में अनुभव वाले को वरीयता दी जाएगी। डॉक्टरी प्रैक्टिशनर के रूप में ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन से रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!