BSNL Recharge Plan Update 2023 | BSNL Recharge Plan 2023
BSNL Recharge Plan Update 2023 : सरकारी टेलीकॉम कंपनी ( BSNL) ने बीते बुधवार को अपने यूजर के लिए एक शानदार नया सालाना प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है।इसकी कीमत जानकर आप खुशी के मारे झूम उठेंगे। नए प्लान की कीमत 797 होगी और ये 365 दिनों के लिए वैलिड होगा।
Join Our Telegram | Click Here |
Join Our ![]() |
Click Here |
बीएसएनएल (BSNL) ने बीते बुधवार को अपने ग्राहकों के लिए खास नया सालाना प्रीपेड प्लान लांच किया है। इस प्लान की कीमत महज 797 रुपए है जो कि यूजर को 365 दिनों के लिए तमाम तरह की सुविधाएं प्रदान करेगा। जिनमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हाई स्पीड 4G डाटा के अलावा अन्य भी कई बेनिफिट्स शामिल होंगे। अगर आप भी इस शानदार नए 797 का रिचार्ज प्लान कराने की फिराक में है तो चलिए इसके बारे में और भी बहुत कुछ जान लेते हैं।
BSNL Recharge Plan Update 2023 : जैसा कि आपको अब तक पता लग गया होगा कि इसकी वैधता 365 दिनों यानी कि साल भर की है। ये आपको 2GB हाई स्पीड डाटा सिर्फ रिचार्ज के पहले 2 महीनों यानी कि 60 दिनों के लिए मुहैया कराता है।वही 60 दिनों के बाद यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट 2GB डेटा सुविधा नहीं मिलेगी , लेकिन आपके प्लान की वैलिडिटी ठीक वैसे ही बरकरार रहेगी।
797 रुपए के बीएसएनल रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिनो के लिए रहेगी। इसके तहत यूजर को असीमित स्थानीय एसटीडी और रोमिंग कॉल की फैसिलिटी उपलब्ध होगी।इस खास प्लान के अतिरिक्त बेनिफिट का जिक्र करे तो ये यूजर को प्रतिदिन 2GB हाई स्पीड डाटा और एसएमएस की सुविधा भी देगा। लेकिन यदि यूजर हर दिन 2GB के लिमिट तक पहुंच जाता है तो उसके बाद उसके डाटा की स्पीड घटकर 80 kbps तक सीमित हो जाती है।
Airtel Recharge Plan Update 2023 : Airtel का 150 रुपए वाला तगड़ा प्लान , चलेंगे पूरे एक साल तक
60 दिनों तक यूजर्स इसका भरपूर रूप से लाभ उठा सकते है। उसके आगे के लिए उन्हें टॉकटाइम और डाटा लाभ के लिए अलग से रिचार्ज कराना होगा। क्योंकि इस प्लान के मुताबिक यूजर्स को अगले 10 महीने के लिए मौजूदा योजना की वैधता रहेगी।
बीएसएनल के 1000 से कम यानी कि 797 के रिचार्ज प्लान को सभी सर्किलो में उपलब्ध कराया गया है। और यूजर चाहे तो बीएसएनल ऑनलाइन पोर्टल या विभिन्न पेमेंट ऐप के जरिए इस प्लान को बेहद आसानी से खरीद सकते हैं। वही उद्घाटन प्रस्ताव के तौर पर बीएसएनल 797 के प्लान पर यूजर को अतिरिक्त 30 दिनों की वैधता भी मुहैया कराई गई है।
आसान भाषा में कहे तो नए प्लान से सबसे पहले रिचार्ज कराने वाले यूजर को 365 के अलावा आगे और 30 दिनो की वैधता होगी। यानी की यूजर्स इस सुविधा का लाभ 395 दिनो तक उठा सकता है। ऐसे में अगर आप 12 जून की अवधि तक 797 की योजना के साथ रिचार्ज करते हैं तो आप को बकायदा ये बेनिफिट प्राप्त होगा।
Pingback: Sauchalay Yojana 2023 Online Apply : फ्री शौचायल योजना का लाभ पाने के लिए ऐसे करे रजिस्ट्रेशन , 7 दिन के अंदर 12,000 रुपए खाते