Bihar Board Inter Sent up Exam Date 2022 || Intermediate Sent up Exam 2022
BIhar Board Inter Sentup Exam 2022
बिहार बोर्ड से कक्षा 12वी के परीक्षा देने वालो छात्रों के लिए एक बड़ी जानकारी सामने निकलकर आई है आपको बता दे कि वोसे छात्र जो 2022 में इंटर का परीक्षा बिहार बोर्ड कि तरफ से देने वाले है , उनके लिए वार्षिक परीक्षा से पहले एक Sentup परीक्षा आयोजित किया जाता है ,जिसमे छात्रों को बैठना होता है पिछले वर्ष तक छात्र इस परीक्षा को उतना महत्व नहीं देते थे यहाँ तक कि बहुत सारे छात्र इस परीक्षा को देते ही नहीं थे या फिर कोई एक छात्र के बदले कोइ दूसरा भी परीक्षा में बैठ जाता था | लेकिन वर्ष 2022 से एसा बिल्कुल भी नही होगा क्योकि इस वर्ष से बिहार बोर्ड के द्वारा इस Sentup परीक्षा को लेकर कुछ महतवपूर्ण कदम उठाये गए ही जो निचे साक्ष्य के साथ दिए गए है |
Important Rule Of Sentup Exam 2022
सभी छात्रों को सूचित कर देना चाहता हू कि अब इस परीक्षा को पिछले वर्ष तक के परीक्षा जैसा बिल्कुल भी न समझे , क्योकि इस परीक्षा को लेकर खुद बिहार बोर्ड ने कुछ सख्त निर्देश जारी कर दिए है आपको बता दे कि अब इस वर्ष से Sentup परीक्षा को देना अनिवार्य हो गया है | जो छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे या जो इस परीक्षा में फेल हो जायेगे उनको वार्षिक परीक्षा में बैठने कि अनुमति नहीं दि जाएगी यहाँ तक कि उनका Admit Card भी जारी नहीं किया जाएगा |
Important Guideline :-
- इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 के लिए सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विषयों की Sent-up परीक्षा दिनांक 19.10.2021 से 07.11.2021 के बीच होगी।
- बिहार पंचायत चुनाव को देखते हुए शिक्षण संस्थानों के प्रधान दिनांक 19.10.2021 से 07.11.2021 के बीच अपनी सुविधा के अनुसार किसी तिथि में परीक्षा आयोजित कर सकते हैं।
- इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 के लिए Sent-up परीक्षा, +2 विद्यालय या महाविद्यालय के स्तर पर संचालित की जाएगी, जिसमें विद्यार्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है।
- Sent-up परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ही वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा।
- यदि कोई विद्यार्थी Sent-up परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं अथवा अनुत्तीर्ण (FAIL) हो जाते हैं तो वैसे विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने से वंचित हो जाएंगे।
- ध्यान दें- पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंटल एवं सम्मुनत कोटि के विद्यार्थियों को Sent-up परीक्षा में शामिल नहीं होना होता है।
- शिक्षण संस्थानों द्वारा Sent-up परीक्षा का परीक्षाफल दिनांक 11.11.2021 से 13.11.2021 तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा किया जायेगा।
Bihar Board Official Notification
Inter Sentup Exam Date | 19.10.2021 |
Download Notification | Click Here |
Bseb Official Website | Click Here |
Join Our Telegram | Click Here |
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!