Bihar Postal Circle GDS Online Form 2022

Bihar Postal Circle GDS Online Form 2022 | Bihar Postal Circle GDS Vaccancy 2022

Bihar Postal Circle GDS Online Form 2022 | Bihar Postal Circle GDS Vaccancy 2022

Bihar Postal Circle GDS Online Form 2022 : ग्रामीण डाक सेवक बिहार पोस्टल सर्किल के (जीडीएस) के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं। आपको बता दें कि ग्रामीण डाक सेवक भर्ती Postal department के तहत निकाली गई है। अलग-अलग  पदों के लिए 990 रिक्तियां खाली पदों के लिए अधिसूचना  जारी की गई है।    Branch Postmaster (BPM) और Assistant Branch Postmaster (ABPM) पदों के लिए भर्तियां हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग  योग्यताएं हैं और  ग्रामीण डाक सेवक पोस्ट  इन पदों की भर्ती अलग-अलग स्टेट के लिए  निकली है।  Bihar postal circle  में GDS recruitment 2022 के पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 2 मई 2022 से आप आवेदन ऑनलाइन इन पदों के लिए कर सकते हैं।

Bihar Postal Circle GDS Vaccancy 2022

आपको हम बता दें कि ग्रामीण डाक सेवक (GDS recruitment 2022) बिहार पोस्टल सर्कल के निकले हुए पदों के लिए अलग जानकारी यहां दे रहे हैं ताकि बिहार राज्य के उम्मीदवार  आसानी से आवेदन कर सके। आवेदन पत्र  ऑनलाइन कैसे भरे, उम्र, पात्रता, सिलेक्शन प्रोसेस इत्यादि सभी की जानकारी यहां पर  दे रहे हैं, पूरा आर्टिकल पढ़ें |

Bihar Postal Circle GDS Vaccancy Details

Department Bihar Postal Circle GDS Recruitment 2022

(Department of Post Office, Bihar)

Post name ●     Branch Postmaster
●     Assistant Branch Postmaster (ABPM) / Dak Sevak
 Total seat 990
Starting date to apply form 02 May 2022
Last date to apply form 5 June 2022
Join Our Telegram  Click Here 
 Educational qualification  10th Pass 
Official website indiapostgdsonline.gov.in
View notice Click Here 
Salary Rs 10000 – 12000 Per Month

Number of posts of GDS

ग्रामीण डाक सेवक के अंतर्गत कई पदों के लिए अलग-अलग भर्तियों का विवरण नीचे दिया गया है।  Postmaster & Assistant Branch Postmaster (ABPM) / Dak Sevak के लिए 990 पोस्ट के लिए आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं।

Bihar Postal Circle GDS Online Form 2022

Bihar Postal Circle GDS Vaccancy 2022

Category Wise Vacancy Details 

General 464 Posts
OBC 247 Posts
EWS 83 Posts
SC 144 Posts
ST 31 posts
PWD-A 05 Posts
PWD-B 02 Posts
PWD-C 10 Posts
PWD-DE 04 Posts

 

Educational Qualification Of Postmaster & Assistant Branch Postmaster (ABPM) / Dak Sevak 

 

  • हाई स्कूल मैट्रिक क्लास 10th मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए।
  • इन सभी पदों के लिए बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कम से कम 60 दिनों का होना चाहिए।
  • इन पदों पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थी को बिहार राज्य से लोकल लैंग्वेज का ज्ञान होना चाहिए।
  • Gramin Dak Sevak पदों के लिए साइकिल चलाना आना चाहिए।

Age limit of Gramin Dak Sewak 2022

 

  • ग्रामीण डाक सेवक 2022 के Postmaster & Assistant Branch Postmaster (ABPM) / Dak Sevak के सभी पदों के लिए आयु सीमा 5 जून 2022 को  कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 40 साल होनी चाहिए।
  • उम्र सीमा में एससी/ एसटी कैंडिडेट को 5 साल की अधिकतम  छूट दी जाएगी और ओबीसी कैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्र में 3 साल की छूट  मिलेगी।

Bihar Postal Circle GDS Recruitment 2022 salary

 

  • आपको बता दें कि 4 से 5 घंटे की यह पार्ट टाइम जॉब है, इसलिए इसकी सैलरी एक मुश्त है। अलग-अलग पोस्ट के लिए सैलरी का विवरण नीचे दिया है
  • Branch Postmaster (BPM) (शाखा डाकपाल)– ₹12000 हर महीने दिया जाएगा।
  • Assistant Branch Postmaster (ABPM) (सहायक शाखा डाकपाल) / Dak Sevak – ₹10000  हर महीने  दिया जाएगा।
  • आपको बता दें कि इस समय समय पर DA यानी सरकार द्वारा जारी किए गए महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा।

Application fees

 

ग्रामीण डाक सेवक के अलग-अलग पदों के लिए एप्लीकेशन फीस   जनरल और ओबीसी कैंडिडेट के लिए ₹100 है। जबकि  sc-st कैंडिडेट के लिए कोई भी  एप्लीकेशन फीस नहीं है |

 

Selection Processor of Income 

 

  • योग्यता पूरी करने वाले कैंडिडेट के क्लास 10th की मार्कशीट के नंबर के आधार पर कंप्यूटर जनरेटर एक मेरिट लिस्ट बनेगी
  • इसी आधार पर कैंडिडेट का चयन होगा।
  • मेरिट पर आने वाले कैंडिडेट का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। योग्य पाए गए कैंडिडेट की तैनाती बिहार के ग्रामीण क्षेत्र के जीडीएस डाकखाने में  होता है।

How to complete Online process of Bihar Postal Circle GDS 2022

 

Bihar Postal Circle GDS Recruitment 2022  के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन निम्नलिखित तरीके से  कर सकते हैं-

  • इन पदों की भर्ती के लिए इच्छुक कैंडिडेट ग्रामीण डाक सेवक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट “Apply Online” पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  • सभी निर्देशों को भलीभांति पढ़ने के बाद अपना नाम, जिस पद के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, उस पद का नाम, पता, क्वालिफिकेशन आदि सावधानीपूर्वक भरेंगे।
  • आपको बता दें कक्षा 10 के अंक के आधार पर मेरिट बनेगी इसलिए सही-सही क्लास 10th के नंबर भरना चाहिए। उसके बाद आपको  हाई स्कूल का अंकपत्र और प्रमाण पत्र की इमेज फाइल upload करनी है। अपलोड डॉक्यूमेंट 200kb से कम होना चाहिए।
  • दूसरा डॉक्यूमेंट कंप्यूटर प्रमाण पत्र अपलोड करना है। फाइल साइज 200 केबी से कम होना चाहिए।
  • अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो, जिसकी फाइल साइज 50 KB होनी चाहिए और फोटो का 200×230 pixel होना चाहिए।
  • इसके बाद 50 किलोबाइट फाइल साइज का आपका सिग्नेचर अपलोड करना है।
  • इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करें।
  • जनरल ओबीसी कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का शुल्क ₹100 है, डेबिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ₹100 शुल्क जमा करें। एससी-एसटी के लिए कोई शुल्क नहीं है।

फार्म को सावधानीपूर्वक चेक करें। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करें। ऑनलाइन फॉर्म की पीडीएफ प्रिंट डाउनलोड कर लें। फार्म में आवेदन डिटेल और रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज रहता है। इसे अपने पास  संभाल कर  रखें।

 

Important Link Of Bihar Postal Circle GDS Online Form 2022
Post name ●     Branch Postmaster
●     Assistant Branch Postmaster (ABPM) / Dak Sevak
Download Official Notification  Download 
Apply Online  Click Here 
Download Exam Preparation App  Download 
Join Our Telegram  Click Here 
Official Website  indiapostgdsonline.gov.in

FAQ’s Bihar Postal Circle GDS Online Form 2022

 

Q. भारतीय इंडियन पोस्टल विभाग ने बिहार के किस राज्य के लिए ग्रामीण डाक सेवा भर्ती अधिसूचना 2022 जारी की है?
Ans : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय इंडियन पोस्टल विभाग ग्रामीण डाक सेवा शाखा के लिए  बिहार  राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में   ग्रामीण डाक  सेवक, शाखा पोस्ट मास्टर और सहायक शाखा पोस्ट मास्टर पदों के लिए आवेदन मांगी हैं।

Q. बिहार postal circle के लिए इंडिया पोस्ट द्वारा जारी किए गए पदों की संख्या कितनी है?
Ans : कुल 990 पदों के लिए  रिक्तियां निकली है।

Q. GDS का फुल फॉर्म क्या है?
Ans : आपको बता दें कि GDS का फुल फॉर्म ग्रामीण डाक सेवा है।  Indian  Postal department के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवा को सुचारू रूप से चलाने के लिए पार्ट टाइम (अंशकालिक) डाक  सेवकों की भर्ती की जाती है।

Q. GDS का वेतन क्या है?
Ans : आपको बता दें कि जीडीएस पदों के लिए  वेतन ₹10000- 12000  होता है।  इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट के कर्मचारियों की तरह  वेतन और भत्ते नहीं मिलते हैं क्योंकि यह ग्रामीण डाक सेवक के अंतर्गत रिक्रूटमेंट है इसलिए 4 से 5 घंटे  का पार्ट टाइम जॉब है। एकमुश्त धनराशि  स्टाइपेंड की तौर पर दिया जाता है।  अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

1 thought on “Bihar Postal Circle GDS Online Form 2022 | Bihar Postal Circle GDS Vaccancy 2022”

  1. Pingback: FCI Recruitment 2022 For 4710 Post | Apply Online FCI Recruitment Notification 2022 @fci.gov.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!