BIhar Polytechnic Exam Form date 2021 Details

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोग्यता परीक्षा बोर्ड के द्वारा बिहार पॉलीटेक्निक परीक्षा 2021 फॉर्म के लिए जल्द ही आवेदन आमंत्रित किया जाएगा । बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आवेदन प्रत्येक वर्ष जून / जुलाई महीने में लिया जाता है। इस वर्ष भी बहुत जल्द ही बिहार पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन लिया जाएगा और परीक्षा आयोजित किया जाएगा ।

Bihar Polytechnic Entrance Exam 2021 qualification

बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा सामान्यत: 4 समूह में आयोजित किया जाता है, और प्रत्येक समूह के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखा गया है जिसकी जानकारी आपको नीचे उपलब्ध कराई गई है और यह संपूर्ण जानकारी पिछले वर्ष के परीक्षा के आधार पर उपलब्ध कराया गया है क्योंकि 2021 परीक्षा के लिए अभी कोई भी विज्ञापन जारी नहीं किया गया है

  • PE (Polytechnic Engineering) – इस कोर्स की समय सीमा 3 बसों की होती है और इस परीक्षा फार्म को भरने के लिए अभ्यार्थी का दसवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा में 35 परसेंट अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है
  • PPE (Part-Time Polytechnic engineering) – इस कोर्स की समय सीमा 4 वर्षों की होती है और इस परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए अभ्यर्थी का दसवीं या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और साथ ही 2 वर्षीय आईटीआई का परीक्षा पास होना चाहिए
  • PM (polytechnic in Paramedical) – इस परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए अभ्यार्थी को 12वी कक्षा या समकक्ष परीक्षा में जीव विज्ञान विषय से पास होना आवश्यक है
  • PMD (Paramedical Dental) – इस परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए अभ्यर्थी को दसवीं कक्षा में विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय में उपयोग होना अति आवश्यक है

Age Limit Of Bihar polytechnic Exam 2021

  • PE परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए व्यक्ति की उम्र कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए।
  • PPE परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 19 वर्ष होनी चाहिए।
  • PMD परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • PM परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए।

Application Fee Of Bihar Polytechnic exam 2021

PE ( Polytechnic Engineering )

जाति Exam Fee
सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग ₹ 750
अनुसूचित जाति / जनजाति ₹ 480

PPE (Part time Polytechnic Engineering)

जाति Exam Fee
सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग₹ 850
अनुसूचित जाति / जनजाति₹ 530

PM ( Polytechnic in Paramedical )

जातिEXAM Fee
सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग₹ 950
अनुसूचित जाति / जनजाति₹ 630

PMD ( Paramedical Dental )

जातिEXAM Fee
सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग₹ 1150
अनुसूचित जाति / जनजाति₹ 730

Exam Pattern Of Bihar polytechnic Exam 2021

PE & PPE ( Polytechnic Engineering & Part time Polytechnic Engineering)
No Of Question – 90 & Total Marks – 450

SubjectNo Of QuestionTotal Marks
Physics30150
Chemistry30150
mathematics30150

PM (polytechnic in Paramedical )
No Of Question – 90 & Total Marks – 450

SubjectNumber of QuestionTotal Marks
General Science 25125
Numerical Ability1575
hindi1575
English1575
Gk20100

PMD( Paramedical Dental )
No Of Question – 90 & Total Marks – 450

SubjectNo of Question Total Marks
Physics20100
Chemistry20100
Math1050
Biology1050
hindi1050
English1050
Gk1050
error: Content is protected !!
Scroll to Top