Bihar Police Constable result 2021 Cut Of list

Bihar Police Constable result 2021 Cut Of list

Bihar Police Constable Recruitment: पीईटी एडमिट कार्ड जारी, जानें कितने पर लग सकती है Cut Off

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल (Bihar Police constable) के पदों पर लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic पर उपलब्ध है। इसके अलावा, आज सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल पीईटी 2021 के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किए हैं। चयनित उम्मीदवार csbc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। या आप Parikshanews.com के Official Website पर आकर आप सभी सुचना को जान सकते है |

कब से शुरू होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा ?

बिहार पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए लिखित परीक्षा (Written Exam) 14 मार्च, 2021 और 21 मार्च, 2021 को कराई गई थीं। बता दें कि 14 मार्च 2021 को हुई लिखित परीक्षा में कुल 6,30,534 उम्मीदवार शामिल हुए जबकि 21 मार्च 2021 को हुई लिखित परीक्षा में 5,13,906 उम्मीदवार शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित होना पड़ेगा। बिहार पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) 28 जनवरी, 2022 से शुरू होगी। मार्च में आयोजित कॉन्स्टेबल परीक्षा 2021 को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार शारीरिक परीक्षण के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं। पीईटी के चयनित उम्मीदवारों की संख्या आवेदकों की संख्या का लगभग 5 गुना कम है। एग्जाम डेट, टाइम, सेंटर आदि की जानकारी विवरण एडमिट कार्ड पर दी जाएगी।

कितने पदों पर हो रही है भर्ती?

इस भर्ती अभियान के तहत सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल कुल 8,415 रिक्त पदों पर बिहार पुलिस में कांस्टेबल की नियुक्ति करेगा।

क्या है चयन प्रक्रिया?

बिहार पुलिस कांस्टेबल चयन में एक लिखित परीक्षा शामिल होगी। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक माप और दक्षता परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा और पीईटी/पीएसटी के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट सूची बनाई जाएगी।

लिखित परीक्षा का पैटर्न क्या होता है?

लिखित परीक्षा का लेवल बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के लेवल का होगा। इसमें 100 प्रश्न 100 अंकों के पूछे जाएंगे। जिसका मतलब है कि हर एक बहुविकल्पीय प्रश्न 1 अंक का होगा। लिखित परीक्षा में किसी भी उम्मीदवार को पास होने के लिए कम से कम 30% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होंगे।

शारीरिक दक्षता परीक्षा का पैटर्न क्या होता है?

शारीरिक दक्षता / शारीरिक योग्यता परीक्षा 100 अंकों के लिए आयोजित की जाती है। इसमें दौड़ के लिए अधिकतम 50 अंक, गोला फेंक के लिए अधिकतम 25 अंक और ऊंची कूद के लिए अधिकतम 25 अंक मिलते हैं।

 

क्र. सं. श्रेणी गैर होमगार्ड्स की मूल रिक्ति का पांच गुणा बिहार होमगार्ड्स की शेष रिक्तियों का पांच गुणा योग
1. सामान्य वर्ग(अनारक्षित) 8170 7442 15612
2. आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग 2045 2040 4085
3. अनुसूचित जाति 3270 3265 6535
4. अनुसूचित जनजाति 210 200 410
5. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 3680 3670 7350
6. पिछड़ा वर्ग 2455 2445 4900
7. पिछड़े वर्ग की महिला 615 610 1225
योग 20,445 19,672 40,117

 

How to Download Admit Card

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन / रोल नंबर या मोबाइल नंबर के अलावा जन्म तिथि का भी उपयोग करते हुए अपने आवेदन में लॉगिन कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स:

  • आधिकारिक वेबसाइट bih.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद आप होमपेज पर दिख रहे ‘बिहार पुलिस टैब के तहत एडमिट कार्ड लिंक’ पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन / रोल नंबर या मोबाइल नंबर और जन्म तिथि डालकर सबमिट करें।
  • अगले चरण में आप बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड देखेंगे।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट ले लें।

कितनी रह सकती है कट ऑफ?

श्रेणी-वार संभावित कट ऑफ निम्नवत है:

वर्ग पुरुष महिला
सामान्य वर्ग 69- 74 47- 69
ओबीसी 67- 69 37- 44
एससी 51- 57 32- 35
एसटी 48- 52 30- 33
ईडब्ल्यूएस 70- 73 37- 42

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!