Bihar Civil Court Bharti 2022

Bihar Civil Court Bharti 2022 : बिहार में 10वीं पास पर क्लर्क , चपरासी सहित 7692 पदों के लिए आज से आवेदन शुरु , जल्द करे आवेदन

Bihar Civil Court Bharti 2022 : बिहार सिविल कोर्ट की तरफ से बिहार के अधीनस्थ न्यायालयों में बहुत बड़ी भर्ती निकल कर सामने आई है ,आपको बता दें की बिहार सिविल कोर्ट के इस भर्ती में क्लर्क ,स्टेनोग्राफर , कोर्ट रीडर सह बयान लेखक के पद पर वैकेंसी जारी किया गया है | इसके अलावा चपरासी /अर्दली के पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है | बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2022 के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस में टोटल 7692 पदों पर के लिए आवेदन लिए जाएंगे | किस पड़ के लिए कितना पोस्ट है वो  नीचे निम्न तरीके से दर्शाया गया है

Post Bihar Civil Court Bharti 2022
Total Vaccancy 7692
Clerk 33258
Stenographer 1562
Court Reader Cum-Deposition Writter 1132
Peon / Orderly 1673
Join Our  Whatsapp Click Here
Application Mode Online

Education Eligibility :

बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2022 में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखा गया है , आपको बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है | और इसके साथ ही कंप्यूटर नॉलेज होना भी जरूरी है | आपको बता दें इन पदों के लिए उम्मीदवार को बैचलर डिग्री के साथ-साथ कंप्यूटर टाइपिंग भी आनी चाहिए | वहीं अगर चपरासी के पदों की बात करें तो ऑनलाइन अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वीं पास का मार्कशीट होना अनिवार्य है |

Age Limit :

वैसे उम्मीदवार जो बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2022 में फॉर्म भरना चाहते हैं उनके लिए उम्र सीमा निर्धारित किया गया है इसके अनुसार उम्र सीमा 21 वर्ष से लेकर 42 वर्ष तक तय किया गया है | आपको बता दें कि इन पदों के लिए पुरुषों की उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होना चाहिए , वहीं अगर महिला की बात करें तो महिला की उम्र सीमा 21 वर्ष से अधिकतम 42 वर्ष तक की उम्र सीमा तय की गई है | इस उम्र सीमा की तुलना 1 सितंबर 2022 के आधार पर किया जाएगा |

`Post  Bihar Civil Court Bharti 2022
Download Notice Download Now 
Join Our  Whatsapp Click Here
Official Website  districts.ecourts.gov.in
Apply Online  Click Here 
Join Our  Telegram  Click Here 

Selection Process :

Bihar Civil Court Bharti 2022 में क्लर्क , स्टेनोग्राफर , कोर्ट रीडर्स सह बयान लेखक इत्यादि पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को Primary Test , Written Test और इंटरव्यू जैसे प्रक्रिया के से गुजरना होगा |  आपको बता दें इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले प्राइमरी टेस्ट से गुजरना होगा प्राइमरी टेस्ट में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे इसके बाद रिटन टेस्ट होगा जो 90 अंक का होगा इसके बाद 10 अंक का इंटरव्यू आयोजित करवाया जाएगा और इस प्रकार से तीनों प्रक्रिया से गुजरने के बाद इन पदों पर चयन किया जाएगा |

हालांकि चपरासी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया Written Test और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा | आपको बता दें कि Written Test  में 50 अंकों का परीक्षा आयोजित किया जाएगा और परीक्षा में पास आउट उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा | इंटरव्यू 15 अंक का होगा इन दोनों प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद चपरासी के पदों पर चयन किया जाएगा |

 

1 thought on “Bihar Civil Court Bharti 2022 : बिहार में 10वीं पास पर क्लर्क , चपरासी सहित 7692 पदों के लिए आज से आवेदन शुरु , जल्द करे आवेदन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!