Bihar Board OMR Sheet Download 2022 , Bihar Board Inter Omr Sheet Download , Bihar Board Matric Omr Sheet Download
जैसा कि आप सभी लोगों को ज्ञात है कि बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर परीक्षा 1 फरवरी से वहीं मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से लिया जाएगा । और अगर आप भी इस वर्ष 2022 में बिहार बोर्ड की तरफ से इंटर या मैट्रिक की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज के इस पोस्ट में बिहार बोर्ड के द्वारा जारी किया गया ओएमआर शीट को डाउनलोड कर उसका प्रैक्टिस कर सकते हैं क्योंकि बहुत सारे छात्रों को ओएमआर शीट भरने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है उसमें बहुत ज्यादा गलतियां भी कर देते हैं जिससे कभी कभी उनका रिजल्ट भी नहीं आ पाता है बहुत ज्यादा समस्या होता है
Bihar Board OMR Sheet Download – Motive
आपको बता दे परीक्षा से पहले बोर्ड OMR ANSWER SHEET इसलिए जारी किया है। ताकि परीक्षार्थी डाउनलोड कर अभ्यास कर सकें। जिससे बोर्ड परीक्षा में कोई परीक्षार्थी कुछ गलती ना कर बैठें। तो आप यहाँ से OMR SHEET डाउनलोड करके उसका practice कर सकते है। वहीं कैसे क्या भरना है। आपको बता दे ओएमआर शीट डाउनलोड करने का लिंक इसी पोस्ट के नीचे दिया गया। नीचे दिये गये लिंक से सभी परीक्षार्थी OMR Sheet डाउनलोड कर सकते है।
How To Fill OMR Sheet
1. सबसे पहले जिस दिन जो भी विषय का एग्जाम है उस दिन ओएमआर शीट पर उस विषय का नाम Capital Latter (बड़े अक्षरों) में भरना है जैसे अगर एग्जाम CHEMISTRY का है तो CHEMISTRY लिखना है।
2. आप वार्षिक परीक्षा दे रहे है या कंपार्टमेंटल परीक्षा दे रहे है इसका करना है वार्षिक परीक्षा का मतलब Regular से फॉर्म भरे हैं। वहीं कंपार्टमेंटल मतलब किसी एक या दो तीन विषय में फेल परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। आपको इसको अच्छे तरीके से () Fill करना है।
3. आप कौन सा पाली में एग्जाम दे रहे है। उसे लिखना () है अगर प्रथम पाली में दे रहे है , तो प्रथम पाली भरना है , और अगर दूसरी पाली में दे रहे है तो दूसरी पाली भरना है |
4. आप जिस विषय का परीक्षा दे रहे हैं उस विषय का विषय कोड लिखना है जो कि प्रश्नपत्र के सबसे ऊपर लिखा हुआ रहेगा।
5. आप जिस तिथि को पेपर दे रहे है वो तिथि आपको OMR शीट में भरना है।
6. आप जिस माध्यम से परीक्षा देंगे उस माध्यम को लिखेंगे। अगर आपको हिंदी माध्यम में परीक्षा देनी है तो देव नागरिक लिखें वहीं अगर अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा देनी है तो English लिखें।
7. अगर आप किसी दूसरे स्टूडेंट्स के बदले परीक्षा दे रहे हैं यानी जो विकलांग है तो करें वरना नही करें।
Bihar Board OMR Sheet Download 2022
8. रजिस्ट्रेशन नंबर पर अंकित रोल कोड को भरना है और नीचे गोला को भी अच्छी तरीके से रहना है आधा अधूरा रंगने पर उसे गलत कर दिया जाएगा। इसलिए गोले को अच्छे तरीके से काला यह ब्लू पेन से भरे।
9. एडमिट कार्ड पर अंकित रोल नंबर को अच्छी तरीके से भरें और नीचे गोला को भी अच्छी तरीके से भरें।
10. आप जिस विषय की परीक्षा दे रहे हैं उस विषय का कोड लिखे हैं और नीचे अच्छी तरीके से रंगे भी विषय कोड प्रश्न पत्र के ऊपर कोड लिखा हुआ रहेगा।
11. रजिस्ट्रेशन नंबर भरे जो रजिस्ट्रेशन कार्ड पर पहले से अंकित है और नीचे अच्छी तरीके से गोला को भी रंगे।
12. Step-13 व Step – 14 में आपको किसी भी प्रकार की कुछ भरने की जरूरत नहीं है। इसमें परीक्षा केंद्र एवं शिक्षक मुहर सिग्नेचर करेंगे।
Note -1 OMR SHEET भरने के लिए काले या ब्लू पेन का ही इस्तेमाल करें अन्य कलम Use करने पर ओएमआर शीट को रद्द कर दिया जाएगा।
Note – 2 OMR SHEET में गोले को अच्छी तरीके से रंगे गलत तरीके से रहने पर नंबर नहीं मिलेंगे।
OMR Sheet pdf Download Link
Board Name | Bihar School Examination Board |
Objective OMR Sheet | Download Now |
Subjective OMR Sheet | Downl0ad Now |
10th & 12th Time Table Download | Click Here |
Join Our Telegram | Join Now |
Join Youtube | Join Now |