Bihar Board Matric Exam 2023 New Rule | Bihar Board Matric Exam new Rule 2023
जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर का परीक्षा ले लिया गया है और अब मैट्रिक वार्षिक 2023 परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से किया जा रहा है । वैसे मैं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा अपने नियम में काफी बदलाव किया गया है , तो परीक्षार्थी काफी ज्यादा परेशान है। उनको पता नहीं है कि क्या-क्या नियम है , जिसमे बदलाव किए गए हैं। तो नीचे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा परिवर्तित किए गए नियम को विस्तार पूर्वक दिया गया है । कृपया उसे एक बार अवश्य पढ़ ले , और उसी नियम का पालन करें।
PARIKSHANEWS.COM Bihar Board Matric Exam 2023 New Rule |
|
Board Name | Bihar School Examination Board |
Class | 10th ( Matric ) |
Exam Mode | Offline |
Exam Start date | 14.02.2023 |
Exam last Date | 22.02.2023 |
Conduct By | Bihar School Examination Board |
Join Our Telegram | Click Here |
Official Website | biharboardonline.bihar.gov.in |
Bihar Board Matric Exam 2023 Time Table
जैसा की आपको पता है बीते कुछ दिनों पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा परीक्षा के समय सारणी मे परिवर्तन किया गया है , वैसे मे बहुत सारे लोगों को यह जानकारी नहीं है । आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा को लेकर बोला गया कि सभी परीक्षार्थी को परीक्षा सेंटर में समय से 30 मिनट पहले प्रवेश करना अनिवार्य होगा ।
ऐसे में जो छात्र 30 मिनट पहले प्रवेश नहीं पाते हैं , उनको परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा । हालांकि यह समय सारणी पहले 10 मिनट की होती थी , उसे बढा करके अब 30 मिनट कर दिया गया है । अर्थात प्रथम पाली की परीक्षा 09:30 बजे से होती है , जिसके लिए 09:20 तक प्रवेश करना होता था। लेकिन अब प्रथम पाली वाले को 09:00 बजे तक प्रवेश लेना अनिवार्य होगा । वही द्वितीय पाली की परीक्षा 01:45 बजे से होता था , जिसके लिए 01:35 बजे तक प्रवेश लेना होता था । हालांकि इसमे और ज्यादा संशोधन किया गया है । ( Bihar Board Matric Exam 2023 New Rule )
#BSEB #BiharBoard #Bihar #Matric_Exam_2023 pic.twitter.com/yaCTDCAwe9
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) February 12, 2023
मैट्रिक परीक्षा के द्वितीय पाली मे बड़ा बदलाव
Bihar Board Matric Exam 2023 New Rule : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 के द्वितीय पाली को लेकर एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है आपको बता दें कि पहले द्वितीय पाली का परीक्षा 01:45 बजे से शुरू होती थी , जो 05:00 बजे तक चलती थी । इस परीक्षा के लिए 0 1:35 तक प्रवेश दिया जाता था।
लेकिन अब आपको बता दें कि इस परीक्षा के समय सारणी मे संशोधन किया गया है । आपको बता दें कि अब द्वितीय पाली की परीक्षा 02:00 से लेकर 05:15 तक चलेगी , जिसके लिए आपको 01:30 बजे तक तक प्रवेश मिलेगा। अगर इस समय सीमा के अंदर प्रवेश कर लेते हैं तो आप भली-भांति परीक्षा दे पाएंगे और अगर नहीं कर पाते हैं तो आप परीक्षा से वंचित रह सकते है।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #Matric_Exam_2023 pic.twitter.com/unsxCSeDiv
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) February 12, 2023
Important Point when you go to Exam Hall
अगर आप परीक्षा देने जा रहे है तो आप नीचे दिए गए बातों को ध्यान से के बार पढ़ लिजीए , क्युकी परीक्षा से पहले परीक्षा के नियम व शर्तों को जानना बेहद जरूरी होता है ।
- अगर आपका परीक्षा है तो परीक्षा केंद्र पर 15 मिनट पहले ही पहुंचने की कोशिश करें।
- अपना Admit Card और कलम को साथ ले जाना न भूलें, वरना आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
- अपने सीट पर बैठते समय एक बार अपने बेंच को आवश्य चेक कर ले , ताकि वहाँ पर कोई चिट पुर्जा को नही छिपा है ।
- परीक्षा मे अपने अनुसार उत्तर दें ।
- समय से 10 मिनट पहले लिखकर , एक बार अपने कॉपी का अच्छे से मिलन कर ले , ताकि कुछ गलत न हो जाए ।
Download Bihar Board OMR Sheet 2023 | Bihar Board OMR Sheet 2023
Important Points While Filling The OMR SHEET
OMR SHEET भरते समय कुछ बातों का ध्यान रखना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है , जो की आपको एक बार जान लेना चाहिए ।
- OMR SHEET पर किसी भी तरह का Whitener का प्रयोग न करे ।
- अगर OMR SHEET पर कोई भी जानकारी गलत हो जाता है तो वहाँ CROSS लगा दे , उसे मिटाने का प्रयास न करे ।
- OMR SHEET पर नाखून का प्रयोग न करे ।
- OMR SHEET को 1 घंटे के बाद जमा ले लिया जाता है इसलिए पहले OMR SHEET को ही भरे ।
- OMR SHEET को भरने के बाद अच्छे से एक बार CHECK कर ले ।
- OMR SHEET को भरने के लिए सामान्य कलम का उपयोग करे , Gel Pen का उपयोग न करे ।
- वहाँ पर दिए गए बारकोड के साथ कोई भी छेड़छाड़ न करे ।
- OMR SHEET पर लाल पेन का उपयोग कभी न करे ।
Important Details For Your OMR SHEET And Answer Copy
- Name
- Subject
- Subject Code
- Exam Sitting
- Exam Type ( Annula / Compartmental )
- Exam Date
- Medium OF Answering The Paper
- Whether Writer Provided
- Roll Number
- Roll Code
- Signature OF Student