Bihar Board Matric Compartment Exam 2022 Schedule | Bseb 10th Compartment Exam Date 2022

Bihar Board Matric Compartment Exam 2022 , Bihar Board Matric Compartment Exam 2022 Schedule || Class 10th Compartment Exam Date 2022

 

Bihar Board Matric Compartment Exam 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से 31 मार्च को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया था ऐसे में काफी सारे छात्रों का रिजल्ट बेहतर आया तो काफी सारे छात्रों छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थे | ऐसे में जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है , उनको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से पास होने के लिए एक और मौका दिया जाता है  उन्हें एक और कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठना होता है जिसे छात्रों को काफी ज्यादा राहत मिलता है और बिहार बोर्ड के द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा का परीक्षा तिथि जारी कर दिया गया है |

Board Name Bihar School Examination Board
Classs 10th
Result Date 31 March 2022
Result type Annual
Exam Name Matric Compartment Exam 2022
Exam Routine Status Released
Exam Date 05April
Exam Mode Online

Bihar Board Matric Compartment Exam Routine 2022

 

माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2022

परीक्षा की
तिथि/दिन
प्रथम पाली (First Shift) द्वितीय पाली (Second Shift)
 

 

 

05.05.2022
(गुरूवार)

110-गणित
पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12.45 बजे तक
112-विज्ञान
अपराहन 01:45 बजे से अपराहन 04:30 बजे तक

126-गृह विज्ञान
( केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए )

(पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराहन 12:45 बजे तक)

125-संगीत
( केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए )
(अपराहन 01:45 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक)
06.05.2022
(शुक्रवार)
111-सामाजिक विज्ञान
(पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक)
113-अंग्रेजी (सामान्य)
(अपराहन 01.45 बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक)
07.05.2022
(शनिवार)
मातृभाषा
(101-हिन्दी, 102-बंगला, 103-उर्दू एवं 104-मैथिली)
द्वितीय भारतीय भाषा
(105-संस्कृत, 106-हिन्दी, 107-अरबी, 108-फारसी, एवं 109-भोजपुरी)
 

 

 

09.05.2022
(सोमवार)

ऐच्छिक विषय
(114-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी एवं 124-मैथिली)
(पूर्वाह्न 09.30 बजे से अपराह्न 12.45 बजे तक)
(117-ललित कला, 118-गृह विज्ञान, 119-नृत्य एवं
120-संगीत.)
(पूर्वाह्न 09.30 बजे से अपराह्न 12.15 बजे तक)

xxxx
  • सभी पालियों में 15 मिनट का आरम्भिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने व समझाने के लिए दिया गया है। दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की भांति गणित के स्थान पर गृह विज्ञान एवं विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर पूर्ववत् ली जाएगी। तद्नुसार दृष्टिबाधित परीक्षार्थी दिनांक 05.05.2022 की प्रथम पाली में आयोजित गणित  विषय के बदले गृह विज्ञान तथा द्वितीय पाली में आयोजित विज्ञान विषय के बदले संगीत की परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
  • पूर्व की भांति स्पॉस्टिक (Spastic) दृष्टिबाधित एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उन्हें नन-मैट्रिक स्तर के लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी एवं इससे संबंधित सूचना समिति कार्यालय को भी उपलब्ध करायी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम :-

(i) ऐच्छिक विषय गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य, ललित कला तथा दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि 29.04.2022 से 30.04.2022 तक।
(ii) विद्यालय स्तर पर विज्ञान विषय में आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) तथा सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम पर आधारित लिट्रेसी एक्टिविटी एवं प्रोजेक्ट वर्क संबंधी स्टैण्डर्ड मार्क्सफ्वायल एवं विषय-गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य, ललित कला की प्रायोगिक परीक्षा की स्टैण्डर्ड मार्क्सफ्वायल, उपस्थिति पत्रक, अनुपस्थिति पत्रक एवं अवार्डशीट संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने की तिथि 02.05.2022 तक।
(iii) जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से स्टैण्डर्ड मार्क्सफ्वायल, अवार्डशीट आदि समिति (माध्यमिक) कार्यालय में दिनांक 03.05.2022 तक लाया जाएगा।

Bihar Board Matric Compartment Exam Routine 2022
Bihar Board Matric Compartment Exam Routine 2022

Important links : 

Compartment Exam Date  05.05.2022
Exam Mode  Offline
Official Website  biharboardonline.bihar.gov.in
Join Our Telegram  Click Here 
Download Notification Download Now 
Check 10th Result Check Now 
Compartment Exam Form Apply Date  02.04.2022

Now Get free Mock test for board exam 2023


Download Mobile App

Many students are not able to improve their studies due to lack of resources, in such a way, a mobile application has been released by our team, which has all the facilities of board exam Analytics , Test series , Study material , Mock test , Notes , E-Book. so quickly You all download this Mobile Application.

 

Join With Us For More Valuable Update 

Join Our Telegram Join Now
Join With Facebook Join Now
Join With Youtube Join Now
join With Whatsapp Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top