bseb 12th Dummy registration Card
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित किए जाने वाले परीक्षा में बैठने के लिए सभी छात्र छात्राओं को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है अगर किसी कारण बस किसी भी छात्र का रजिस्ट्रेशन नहीं होता है तो उसे इस वर्ष के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होती है। इस रजिस्ट्रेशन में छात्र छात्राओं को संपूर्ण विवरण देना होता है जैसे- छात्र-छात्रा का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, पता, विद्यालय इत्यादि।
रजिस्ट्रेशन संपन्न हो जाने के कुछ दिन बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एक Dummy Registration Card जारी किया जाता है जिसमें छात्र को यह देखना होता है कि उनके द्वारा दिया गया संपूर्ण विवरण जैसे उनका नाम माता पिता का नाम पता विद्यालय इत्यादि सही है या नहीं और वही डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी कर दिया गया था
Download inter Dummy Registration Card
आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 2022 परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों के लिए कक्षा 10वी और 12वी का Dummy Registration Card दिनांक 28 जुलाई को जारी किया गया था जिसके बारे में बिहार बोर्ड के द्वारा बताया गया था कि तमाम छात्रों का Dummy Registration Card समिति के वेबसाइट पर 5 अगस्त तक अपलोड रहेगा 5 अगस्त तक सभी छात्र छात्रा अपना Dummy Registration Card डाउनलोड कर ले या स्कूल – कॉलेज से जाकर अपना Dummy Registration Card ले ले। जिनका Dummy Registration Card अभी तक डाउनलोड नहीं हुआ है वह नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
Board Name | BIhar School Examination Board |
Dummy Registration Card Release Date | 28.07.2021 |
12th Dummy Registration Card | Server – 1 Server – 2 |
Correction Date | Update soon |
Official Website | biharboardonline.bihar.gov.in |
10th Dummy Registration Card | Click Here |

Registration Date 2020-2022
आपको बता दें कि जिन छात्रों का रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं हो पाया है उनका रजिस्ट्रेशन वर्तमान में विलंब शुल्क के साथ जारी है अर्थात बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा यह निर्देश दिया गया था कि जिन छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन अभी तक संपन्न नहीं हुआ है उनका रजिस्ट्रेशन 8 अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ होगा और जिनका रजिस्ट्रेशन विलंबित किए गए तिथि में हुआ है उनका Dummy Registration Card अगले तिथि तक आने की संभावना है और इस बात की जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा अपने Official Twitter के माध्यम से दिया जाएगा।

Dummy Registrationj Card & Original Registration Card
बहुत सारे बच्चे को यह पता नहीं होता है की Dummy Registration Card और Original Registration Card में क्या फर्क है और दोनों में से विशेष महत्व किसका है? तो आपको बता दें कि Dummy Registration Card का कोई भी महत्व नहीं होता है Dummy Registration Card बस Origianal Registration Card का एक छाया प्रति होता है जिसमें छात्रों को यह देखना होता है कि उनके द्वारा दिया गया विवरण सही है या गलत है अगर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में उनके द्वारा दिया गया विवरण सही होगा तो ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड में भी उनका विवरण सही आएगा और अगर Dummy Registration Card में उनके द्वारा दिया गया विवरण गलत है तो वह एक निश्चित समय सीमा के अंदर Dummy Registration Card के त्रुटि में सुधार करवा सकते।
Correction Date in Dummy Registration Card
बहुत सारे छात्र छात्राओं के Dummy Registration Card में कुछ त्रुटि आ गया है जैसे कि Name , Father’s name , Mother’s Name , Student’s Signature , किन्ही का फोटो में त्रुटि है तो ऐसे छात्रों का कहना है कि हम अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड मैं इस त्रुटि को कब तक ठीक कर पाएंगे। तो आपको बता दें कि इस त्रुटि में सुधार के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से भी कोई भी तिथि निर्धारित नहीं किया गया है जैसे ही बिहार बोर्ड की तरफ से कोई भी अपडेट आता है तो सबसे पहले हम आप तक जानकारी पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
➤ किसी भी News का UPDATE सबसे पहले पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े।