Bihar Board Inter Admission Merit List 2021| 11th Admission Merit List 2021


Bihar Board 11th Merit List 2021

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर में एडमिशन के लिए जो लोग ऑनलाइन किए थे उनका 1st Merit list आने का इंतजार था, जो कि अब समाप्त होने वाल है|आपको बता दें कि आप सभी लोगों का इंतजार का घड़ी अब समाप्त हो चुका है और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर में Admission के लिए 1st Merit list बुधवार को जारी कर दिया जाएगा offs पोर्टल के जरिए मेरिट लिस्ट 11:00 बजे तक जारी किया जाएगा और इसके बाद सभी कॉलेजों एवं स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी सभी छात्र offs के माध्यम से मेरिट लिस्ट में अपना अपना नाम देख सकते है

1st Meritr List Sheet Details

बिहार के 3600 से अधिक शिक्षण संस्थानों के 17 लाख सीटों पर 11वीं में नामांकन 14 अगस्त तक होगा विद्यार्थी को इंटीमेशन लेटर भी मिलेगा बोर्ड द्वारा आवंटित संस्थानों में विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं बता दें कि विद्यार्थियों द्वारा दिए गए विकल्प और मेरिट के आधार पर कंबाइंड मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा

11th Admission 1st merit list 2021

Join our telegram Channel Click Here

11th Admission Date 2021

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा निर्देश जारी करते हुए बताया गया है कि 1st Merit list जारी करने के बाद छात्र अपना Admission 24 अगस्त तक करवा सकते है |

Merit listLink – 1
Link – 2
Official WebsitteClick
Bihar Board Official WebsiteClick
join our TelegramClick
Join Whatsapp GroupClick

what is 1st Merit List

बहुत सारे छात्रों का एक की कॉमन प्रश्न होता है की मेरिट लिस्ट कैसे तैयार किया जाता है तो आपको बता दें की मेरिट लिस्ट कई चरणों में कॉलेज के आधार पर तैयार किया जाता है। सभी छात्रों को ऑनलाइन करते समय अनेको कॉलेज का नाम भरना होता है। छात्र जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उसको सबसे पहले नम्बर में भरना होता है और अगर आपका नंबर कम है और किसी कारणवश उस कॉलेज में आपका एडमिशन नहीं हो पाता है तो आप दूसरे नंबर में जो कॉलेज का नाम दिए हैं उसमें आपका एडमिशन हो जाएगा। और इसी प्रकार से मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है कि जिनका नंबर ज्यादा है उनको मनपसंद कॉलेज मिल सकता है। उदाहरण के तौर पर अगस्त समझा जाए तो ए बी ए कॉलेज है जिसमें टोटल 5000 सीट है और उस कॉलेज ।के Admission के लिए 8000 छात्रों ने फॉर्म भरा है।तो जिन छात्रों का नंबर ज्यादा होगा उनका Admission सबसे पहले होगा और इसी प्रकार से ज्यादा मार्क्स वाले 5000 छात्रों का एडमिशन पहले हो जाएगा।

किसी भी News का UPDATE सबसे पहले पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now
join our Telegram GroupJoin Now
join our Youtube ChannelJoin Now
join our Instagram PageJoin Now
join our facebook pageJoin Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!