BIhar Board Exam 2022 में हुआ बड़ा बदलाब || अब रहना होगा सतर्क

Bihar Board Matric Inter Exam 2022 || Matric Exam 2022 || Inter Exam 2022

 

Very Big Changing In Bihar Board Matric – Inter Exam

इंटर और मैट्रिक परीक्षा के दौरान अनुपस्थित छात्र और नकल करते  पकड़े गये छात्रों की जानकारी हर दिन बिहार बोर्ड को ऑनलाइन भेजी जाएगी। इसके लिए बिहार बोर्ड द्वारा एग्जामिनेशन एप बनाया गया है। इस एप पर सारी जानकारियों को परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद अपलोड करना है। बोर्ड ने सभी डीईओ को एग्मानिनेशन एप डाउनलोड कर मोबाइल में इंस्टॉल करने का भी निर्देश दिया है। बोर्ड द्वारा हर केंद्र पर कंप्यूटर की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए विशेषज्ञ शिक्षक भी मौजूद रहेंगे। परीक्षा समाप्त होते ही संबंधित छात्रों का अपडेट बोर्ड को भेजा जायेगा। बोर्ड द्वारा सभी जिला शिक्षा कार्यालय से संबंधित शिक्षक का नाम, उनका मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी मांगी गई है। ज्ञात हो कि इंटरमीडिएट 2022 परीक्षा एक से 14 फरवरी तक और मैट्रिक का 17 से 24 फरवरी तक संचालित होगी।

17 दिसंबर तक भेज देना है नाम :

 

बिहार बोर्ड ने सभी डीईओ को कंप्यूटर शिक्षक का नाम 17 दिसंबर तक भेजने को कहा है। ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड द्वारा प्रदेशभर के सभी स्कूलों को कंप्यूटर का पूरा सेट दिया गया है। इसमें राज्यभर के छह हजार के लगभग स्कूल हैं। इसमें कंप्यूटर, सीपीयू, प्रिंटर आदि दिये गये हैं।

 

बिहार बोर्ड मैट्रिक – इंटर परीक्षा कि तैयारी कैसे करे

वैसे छात्र जो 2022 में बिहार बोर्ड की तरफ से मैट्रिक अथवा इंटर का परीक्षा देना चाहते हैं तो उन सभी छात्रों के लिए एक बहुत बड़ा संदेश है कि वह अपने बिहार बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं तो आप सभी लोग समय देकर नीचे अवश्य पढ़े । आपको बता दे कि जो भी छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल करना चाहते हैं उन सभी लोगों के पास प्रत्येक Subject का Study Material , Notes होना चाहिए साथ ही प्रत्येक विषय का दिन में एक बार Test Series अवश्य दें और इन तमाम प्रकार की सुविधाओं के लिए आप Play Store से ” Board Mantra ” App डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें Test Series , Practice Set , Notes , Study Material सब कुछ उपलब्ध है

Download Board Mantra App –  Click Here

 

bihar board preparation app

How to Prepare Bihar Board Matric Inter Exam 2022

Those students who want to give matriculation or inter examination from Bihar Board in 2022, then there is a very big message for all those students that how can they prepare for their Bihar board exam, then all of you must give time and read below. . Let us tell you that all the students who want to get maximum marks in the board examination, all those people should have Study Material, Notes of each subject as well as give Test Series of each subject once a day and all these types. You can download “Board Mantra” App from Play Store for the facilities of which everything is available like Test Series, Practice Set, Notes, Study Material.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top