Airtel Recharge Plan Update 2023 | Airtel Recharge Plan Activate
Airtel Recharge Plan Update 2023 : एयरटेल ने अपने यूजर की जरूरतों को बकायदा ध्यान में रखते हुए पूरे एक साल का रिचार्ज प्लान यूजर्स के सामने पेश किया है। आपको महज 150 रुपए के मंथली खर्च वाले प्लान के बारे में शायद पता नहीं होगा। इस प्लान को लेने पर आपकी सिम पूरे साल एक्टिव रहेगी। यही नहीं इसमें आपको फ्री इंटरनेट डाटा और एसएमएस जैसे तमाम बेनिफिट दिए जाएंगे। इस तरह से एयरटेल का ये सालाना प्लान आपकी बजट को भी नहीं प्रभावित करेगा। एयरटेल का ये खास सलाना प्लान यूजर्स को 1,799 रुपए का है अगर गौर करे तो यूजर्स का हर महीने का खर्च केवल 150 रुपए आता हैं।
Join Our Telegram | Click Here |
Join Our ![]() |
Click Here |
एयरटेल का 2000 से कम कीमत का सालाना प्लान
एयरटेल का दो हजार से भी कम कीमत का ये सालाना प्लान 1,799 में उपलब्ध है। यूजर्स के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित होगा , क्योंकि इससे ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वही दूसरे शब्दों में कहें तो यूजर्स 12 महीने तक जितना चाहे बात कर सकता है। इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 2GB डाटा भी उपलब्ध होगा यानी कि कुल मिलाकर पूरे साल 24 जीबी डाटा प्राप्त होगा।

हाई स्पीड डाटा की रोजाना लिमिट अगर खत्म हो जाती है तो ऐसे में मोबाइल डाटा 24 केएमपीएस की स्पीड पर आकर सीमित हो जाएगा। एयरटेल का सालाना प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इसके साथ ही पूरे साल 3600 एसएमएस फ्री करने की सुविधा भी प्राप्त होती है।इसके अतिरिक्त बेनिफिट का जिक्र करें तो इसमें यूजर को एक्सट्रीम प्रीमियम ऐप, हेलो ट्यून अनलिमिटेड डाउनलोड के साथ ही WINK म्यूजिक का subscription भी मुहैया कराया जाएगा।
एयरटेल का ये सालाना प्लान का हर महीने नॉमिनल खर्च पर
Airtel Recharge Plan Update 2023 : एयरटेल के सालाना 1,799 प्लान के मंथली खर्च पर गौर करें तो ये करीब 150 रुपए आता है।कहने का मतलब है कि 150 रुपए में एयरटेल के यूजर को अंधाधुन बात करने का मौका मिलेगा।इसमें ग्राहकों को जरूरी सुविधाओं में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग , फ्री एसएमएस जैसी सुविधाएं प्राप्त होगी। ग्राहक अपने परिवार से पूरे साल जी भर के फ्री में बात कर सकेगा। इस प्लान को लेने के बाद यूजर्स को बार-बार रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा। इस लिहाज से ये यूजर्स के लिए काफी किफायती प्लान है।अगर आप अन्य प्लान से इसकी तुलना करें तो सामान्य तौर पर लोग 150 का रिचार्ज प्रति महीने कराते हैं ।ऐसे में Airtel का ये खास प्लान लोगों को कई तरह से बेनिफिट्स मुहैया करा रहा है।
Pingback: Gold price Update 2023 : सोना की कीमत मे हुआ भारी गिरावट , यहाँ से जाने आज की क्या है कीमत